sidebar advertisement

विकलांगों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करना जरूरी : भोज राज राई

नामची : अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस के उपलक्ष्य पर जिला महिला व बाल विकास विभाग द्वारा आज स्थानीय बूमटार स्थित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल इंस्टीट्यूट में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। ‘समावेशी और सतत भविष्य हेतु विकलांगों के नेतृत्व को बढ़ावा’ विषयक इस कार्यक्रम में शहरी विकास और खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री भोज राज राई ने मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया।

इस अवसर पर मंत्री राई ने बताया कि अपनी व्यस्तता के बावजूद वे विकलांगों से बातचीत करने के लिए में इस कार्यक्रम में आये हैं। उन्होंने विकलांगों के लिए समान अवसर प्रदान करने के महत्व पर जोर देते हुए समाज से उनके लिए उचित स्थान सुनिश्चित करने का आह्वान किया। वहीं, उन्होंने विकलांगों को देश के विकास में सक्रियता से योगदान देने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

इसके साथ ही, मंत्री ने विकलांगों के प्रति अपने समर्थन के तौर पर विकलांगों से शादी करने वाले पूर्ण सक्षम व्यक्तियों को उपहार प्रदान करने की घोषणा भी की। उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार विकलांगों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और अधिक समावेशी समाज बनाने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है।

वहीं, सहायक पोषण निदेशक सोफिया लेप्चा ने विकलांगों के अधिकार कानून पर अपने एक जानकारीपूर्ण सत्र में इस कानून में प्रमुख संशोधनों और हाल के अपडेट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि सिक्किम सरकार विकलांगों से शादी करने वाले सक्षम व्यक्तियों को वित्तीय अनुदान प्रदान करती है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भोज राज राई ने जेएनएमआई को उनकी समर्पित सेवा के लिए दृष्टिहीन चित्रमन मंगेर को प्रशंसा पत्र प्रदान किया। इसके अलावा, तीन विकलांगों को भी उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इनमें दामथांग के मणि कुमार गुरुंग, सेलेबोंग के नंदा कुमार सुब्बा और जेएनएमआई के बीर मन तमांग शामिल रहे।

समारोह के हिस्से के रूप में विकलांगता-समावेशी नेत्र स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए “उज्जालो 2024” कार्यक्रम शुरू किया गया। इसका उद्देश्य सिक्किम सरकार के महिला व बाल विकास विभाग के सहयोग से विकलांगों को मुफ्त नेत्र जांच प्रदान करना है। इसके अलावा, कार्यक्रम में विकलांगों की कई आकर्षक गतिविधियाँ भी शामिल थीं जिनमें प्रतिभागियों ने अपने कौशल और उत्साह का प्रदर्शन किया। इनके विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में एनएमसी उपाध्यक्ष श्रीमती सावित्री तमांग, बूमटार सैलीबोंग पंचायत उपाध्यक्ष ईनोश राई, एडीसी (मुख्यालय) सुभाष घिमिरे, सीएमओ एसएन अधिकारी, खेल व युवा मामले की संयुक्त निदेशक छिरिंग ओंगमू भूटिया, सीडीपीओ लक्ष्मण तमांग एवं अन्य भी मौजूद थे।

#anugamini #sikkim

Next Post

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics