sidebar advertisement

सिक्किम में सीएपी की सरकार बनना तय : गणेश राई

गंगटोक । Citizen Action Party (सीएपी) ने सिक्किम में होने वाले चुनाव के मद्देनजर विभिन्न जिलों में अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। प्रचार प्रसार के क्रम में सीएपी द्वारा अभियान चलाकर सिक्किम में सुधार के तमाम मुद्दे को जनता के सामने रखा जा रहा है। पार्टी इस बात को प्राथमिकता दे रही है कि सिक्किम में आर्थिक सुधार, सामाजिक सुधार और राजनीतिक सुधार की जरूरत है।

CAP के लोकसभा प्रत्याशी भरत बस्‍नेत ने कहा कि पार्टी की जीत के बाद सिक्किम के पुराने कानूनों को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सिटीजन एक्शन पार्टी सिक्किम की ओर से लोकसभा उम्मीदवार के रूप में चुना जाता है, तो राज्य में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। वे सबसे पहले सिक्किम के नागरिकों के स्वाभिमान के लिए काम करेंगे।

पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार श्री गणेश कुमार राई ने शुक्रवार को पश्चिम सिक्किम में योक्सम तासीडिंग गुंबा गेट के पास स्थानीय उम्मीदवार श्री जिग्मी भूटिया और लोकसभा उम्मीदवार श्री भरत बस्नेत के साथ एक चुनावी बैठक में भाग लिया। श्री बस्नेत ने आज सुबह लेगसेप शिवालय धाम में पूजा-अर्चना की। बड़ी संख्या में मौजूद स्थानीय नागरिकों ने पार्टी के सभी प्रत्याशियों का स्वागत किया।

पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार गणेश कुमार राई ने सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि सिटीजन एक्शन पार्टी निस्संदेह सिक्किम में सरकार बनायेगी। राई ने Sikkim Krantikari Morcha पर आरोप लगाते हुए कहा कि पैसा देकर चुनावी सभाओं में भीड़ जुटाया जा रहा है। एसडीएफ पार्टी से उनकी पार्टी को कोई खतरा नहीं है। वह भी एसकेएम की तरह ही है।

वहीं योक्सम तासीडिंग के विधानसभा उम्मीदवार श्री जिग्मी भूटिया ने कहा कि यदि वह चुनाव जीत जाते हैं, तो उनके कार्यकाल के दौरान लोगों को उतनी परेशानी नहीं होगी, जितनी वर्तमान सरकार में हो रही है। लोकसभा प्रत्याशी श्री भरत बस्‍नेत ने कहा कि सिक्किम के नागरिकों की सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। सिक्किम और सिक्किम के लोगों ने अपने गौरव को ऊंचा रखने के लिए चुनाव में अपनी प्रतिद्वंद्विता प्रस्तुत की। श्री बस्‍नेत ने कहा कि सिटीजन एक्शन पार्टी दिल्ली की नजरों में रहकर सिक्किम में हर काम करेगी। आज की बैठक में कई नागरिक पार्टी में शामिल हुए। यह जानकारी सिटीजन एक्शन पार्टी के प्रवक्ता हेमराज अधिकारी ने दी है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics