अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मना

सोरेंग : सिक्किम सरकार सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ, सोरेंग जिला शाखा के तत्वावधान में आज अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस बड़े ही धूमधाम और गरिमा के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम सोरेंग स्कूल के प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ, जिसमें सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की धर्मपत्नी श्रीमती शारदा तमांग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

मुख्य अतिथि शारदा तमांग के साथ विधायक आदित्य गोले, विधायक इरुंग तेंजिंग लेप्चा, जिला पंचायत अध्यक्ष तिला देवी गुरुंग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सलाहकार एसबी सुब्बा, सोरेंग जिला के एपीएस इरस लेप्चा, ओएसडी राजेन बस्नेत और रेमन थापा, जिलाधिकारी धीरज सुवेदी, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, सत्तारूढ़ एसकेएम पार्टी के सोरेंग जिला अध्यक्ष डीडी प्रधान, सेवानिवृत्त अधिकारी, संघ-संस्थाओं के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता तथा कल्याण संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण भी मौजूद थे। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि सेवानिवृत्त कल्याण संघ द्वारा 80 वर्ष की आयु पार कर चुके सेवानिवृत्त कर्मचारी मां छिरिंग लेप्चा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में, 90 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को पांचों बीएसी (ब्लॉक एडमिनिस्ट्रेटिव सेंटर) क्षेत्रों से चयन कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले वरिष्ठ नागरिको में कलुक बीएसी से विष्णु माया गुरुंग, सोरेंग बीएसी से नवल किशोर पंत, दरामदीन बीएसी से केबी गदाइली, बैगुणे बीएसी से दयाराम दर्जी, च्याखुंग बीएसी से फुर्वा छिरिंग लेप्चा शामिल हैं। सोरेंग जिले के दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले विद्यार्थियों में सोरेंग स्कूल की सरगम शर्मा, सोमबारे स्कूल की प्रतिभा शर्मा खनाल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, नेपाल में आयोजित वॉइस ऑफ किड्स सीजन-4 के फाइनल तक पहुंचने वाले मंगलबारे स्कूल के छात्र अयान राई को भी प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त शिक्षिका सुजना तमांग ने किया। इस अवसर पर संघ के महासचिव एचपी शंकर, संयोजक दिनेश पेगा और मुख्य अतिथि शारदा तमांग ने अपने विचार भी साझा किए। कार्यक्रम में कविता वाचन, गायन और रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियों ने भी सभी का मन मोह लिया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics