नामची । जिला स्तरीय अंतर स्कूल “उपभोक्ता जागरुकता” क्विज प्रतियोगिता आज नामची गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित की गई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में नामची जिला के डीसीएसओ तेनजिंग भूटिया, जिले के खाद्य निरीक्षकों की टीम के साथ मेजबान स्कूल की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती उषा प्रधान भी उपस्थित थीं।
प्रतियोगिता में क्लस्टर स्तर के क्वार्टर फाइनल में क्वालीफाई करने वाले 9 स्कूलों ने भाग लिया। इनमें तिलक प्रधान मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रातेपानी, पीएम श्री लिंगमू सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नंदूगांव सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीएम श्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नामची, न्यू लाइट अकादमी नामची, ईएमआरएस सुनताली, मल्ली बाजार सीनियर सेकेंडरी स्कूल, केवजिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल और बेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: