नामची । नामची के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ एसएन अधिकारी के मार्गदर्शन में तथा महकमा शासक सरण कालिकोटे के सहयोग से बुधवार को नामची बाजार में विभिन्न फार्मेसियों, होटलों और फास्ट फूड की दुकानों का व्यापक संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, स्टेशन हाउस ऑफिसर, नामची जिला अस्पताल, पशुपालन और नामची नगर परिषद के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।
इस निरीक्षण के दौरान, कुल 7 फार्मेसियों, 5 खुदरा मांस की दुकानों और कई फास्ट फूड दुकानों में साफ-सफाई और अच्छी निर्माण प्रथाओं के पालन की जांच की गई। इस दौरान, जिला अस्पताल द्वारा स्थापित प्रक्रियाओं के अनुसार एक्सपायर दवाओं का निपटान करने और फार्मेसियों को अपने परिसर में स्थापित सीसीटीवी फुटेज के बैकअप रखने जैसे निर्देश दिए गए। इसके अलावा, जांच के दौरान तीन फास्ट फूड दुकानों द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक कानून का उल्लंघन पाये जाने पर उनके मालिकों को सप्ताह भर के भीतर इन कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: