राजभवन में मनाया गया “होली मिलन समारोह”
गंगटोक । आज राजभवन में हर्ष एवं उल्लास के साथ “होली मिलन समारोह” का आयोजन किया गया, जिसमें सिक्किम के राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। यह कार्यक्रम होली की पूर्व संध्या पर राजभवन द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मारवाड़ी होली उत्सव समिति, आईटीबीपी और राजभवन परिवार के लोग उपस्थित रहे।
सभा को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने समाज में रीति-रिवाजों और परंपराओं को जीवित रखने के लिए सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने पर्व को हमारे जीवन में नए उत्साह, नए विचार एवं नए संकल्प का माध्यम बताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति एक सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है और सभी को सुखी, स्वस्थ्य रहने और खुशियां बाटने का अवसर प्रदान करती हैं। हमारी संस्कृति का विस्तार आज सात समुंदर पार तक दिखाई पड़ रहा है जो विश्व बन्धुतत्व के भाव को बढ़ावा दे रही है।
राज्यपाल ने होली के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर कुदरत ने अलग-अलग रंग बनाये हैं तो आज सभी एक रंग में रंग जाते हैं, यह भाव हमारे समाज को समता, ममता और एकता के सूत्र में पिरोता है। इस दौरान उन्होंने खुशियों के अवसरों को अपने में मात्र सीमित न रखकर समाज के वंचित वर्गों के साथ भी बांटने पर जोर दिया।
राजभवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के लोग एकता और एकजुटता की भावना के साथ खड़े नज़र आए। इस दौरान राज्यपाल ने सभी को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। उपस्थित लोगों ने भी रंग लगाकर खुशियां एकसाथ बांटी। सिक्किम में होली पर अपने विचार व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह मेरे लिए एक अलग एहसास है कि सिक्किम में, होली बहुत ही सौम्य और समन्वय के साथ सुंदर तरीके से मनाई जाती है।
कार्यक्रम में मारवाड़ी होली समिति के अध्यक्ष श्री रमेश पेरीवाल ने सिक्किम में होली समारोह के इतिहास के बारे में जानकारी साझा की। गुजिया एवं जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
#anugamini #sikkim
No Comments: