सोरेंग । सोरेंग के जौटार स्टेडियम में आज से 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की रंगारंग शुरुआत हुई। उद्घाटन कार्यक्रम में राज्य के भवन, आवास एवं श्रम मंत्री भीम हांग सुब्बा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस समारोह समिति के संरक्षक एवं पूर्व विधायक आदित्य गोले, जिला पंचायत अध्यक्ष टीला देवी गुरुंग, मुख्यमंत्री के पूर्व प्रेस सलाहकार सीपी शर्मा, जिला एवं ग्राम पंचायत, समारोह समिति के उपाध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर डीआर बिष्ट, महासचिव दिलीप शर्मा सहित अन्य शीर्ष विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की।
स्वतंत्रता दिवस समारोह समिति की संयुक्त सचिव एवं डीपीओ रजनी पेगा द्वारा संचालित आज के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री सुब्बा ने अपने संक्षिप्त संबोधन में राज्यवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
आयोजन समिति की ओर से बताया गया है कि यहां आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के उद्घाटन अवसर पर ओपन आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत आज इनवेजऩ एफसी सिक्किम ओर दार्जिलिंग को मानेभंज्यांग एफसी की टीमों के बीच एक मैच खेला गया, जिसमें मानेभन्यांग दार्जिलिंग ने 1-0 से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। मैच के 45वें मिनट में मानेभंज्यांग के लिए एकमात्र निर्णायक गोल श्याम मुर्मू (4) ने किया। उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्हें आयोजन समिति की ओर से मुख्य अतिथि द्वारा पांच हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन के तत्वावधान में सोरेंग सिंगलिंग स्पोर्टिंग क्लब के सहयोग से आज से शुरू हुए 78वें स्वतंत्रता दिवस आमंत्रण ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता में 16 प्रसिद्ध फुटबॉल क्लबों ने भाग लिया है। इनमें इनवेजऩ एफसी, मानेभंज्यांग एफसी दार्जिलिंग, सिक्किम पुलिस, कालिक्वपोंग पुलिस, सोरेंग यूनाइटेड एफसी, केएफसी सिलीगुड़ी, माझीटार 9 स्टार एफसी, थंडरबोल्ट नॉर्थ एससी, गेजिंग यूनाइटेड एफसी, जोर्जन एफसी, यूनाइटेड एफसी दार्जिलिंग, रेड पांडा एफसी, जेवीसी सिंगताम, संजू फुटबॉल अकादमी, सीएसए च्याखुंग और मिक्स अप बॉयज़ कर्सियांग की टीमें शामिल हैं।
आयोजन समिति की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रतियोगिता की विजेता टीम को पांच लाख रुपये और उपविजेता टीम को तीन लाख रुपये नकदम पुरस्कार के साथ ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 350 सीसी की रॉयल एनफील्ड हंटर बाइक और प्रत्येक मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरूआत में उपाध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर डीआर बिष्ट ने स्वागत भाषण दिया तथा महासचिव एवं डीपीओ (जिला) दिलीप शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर नृत्य संगीत का आकर्षक कार्यक्रम भी हुआ।
#anugamini #sikkim
No Comments: