गंगटोक । आज पश्चिम सिक्किम के गेजिंग जिले के अंतर्गत यांगथांग क्षेत्र के दाराप में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (#SDF) के क्षेत्रीय पार्टी कार्यालय का उद्घाटन प्रभारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सतीश मोहन प्रधान ने किया। यह जानकारी एसडीएफ की ओर से यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।
सामुदायिक स्तरीय कार्यकारी समिति (सीएलईसी) की तैयारी पर आयोजित बैठक के अध्यक्ष श्री सतीश मोहन प्रधान ने बताया कि एसडीएफ पार्टी की नीति और कार्यक्रम सिक्किम और सिक्किम के लोगों की सुरक्षा करना है। उन्होंने उल्लेख किया कि सिक्किम के लोगों ने पिछले चार वर्षों में कड़वे बदलावों का अनुभव किया है और कहा कि एसडीएफ पार्टी सिक्किम को बचाने के लिए लोगों के पास आई है।
इस अवसर पर पश्चिम सिक्किम संगठन के प्रभारी उपाध्यक्ष श्री तासी ग्याछो भूटिया, गेजिंग जिला समिति के महासचिव श्री पीएल सुब्बा, सोरेंग-गेजिंग चेलीमोर्चा की प्रभारी महासचिव श्रीमती पासंग फूटी भूटिया, गेजिंग सोरेंग युवा महासचिव प्रभारी श्री सुमन प्रधान, गेजिंग जिला अध्यक्ष श्री एनबी खड़का, उपाध्यक्ष श्री गणेश सुबेदी, महासचिव श्री ऐथांग लिम्बू, सीएलईसी अध्यक्ष श्री कर्मा वांगचुक लेप्चा और क्षेत्र के अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने एसडीएफ 2.0 की नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों को क्षेत्रीय स्तर पर लोगों तक पहुंचाने और तृणमूल स्तर पर एसडीएफ पार्टी को सशक्त बनाने के मुद्दे पर प्रकाश डाला। वहीं, आज विधानसभा अध्यक्ष ने पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों को कार्यालय आदेश सौंपते हुए उन्हें सिक्किम और यहां की जनता के हित के लिए काम करने को कहा।
#anugamini #sikkim
No Comments: