सोरेंग, 04 सितम्बर । जिले के सोमबारिया अंतर्गत 22 ग्रामीण गांवों में आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत सामाजिक संगठन भविष्य भारत द्वारा आज सोमबरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ‘SBI फाउंडेशन संजीवनी प्रोजेक्ट’ का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम सनी खरेल, दरमदीन बीडीओ दिलीप डोंग, सोमबरिया पीएचसी की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ जलका देवी सुब्बा के साथ ही भविष्य भारत प्रतिनिधिगण एवं गांवों के पंचायत सदस्यगण उपस्थित थे। यहां भविष्य भारत के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक प्रशांत छेत्री ने समुदाय और हितधारकों के भारी समर्थन और उत्साह हेतु आभार व्यक्त करते हुए एसबीआई फाउंडेशन संजीवनी परियोजना द्वारा क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल पहुंच बढ़ाने और आमलोगों की भलाई हेतु किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया।
उल्लेखनीय है कि भविष्य भारत समुदायों को सशक्त बनाने और सभी के लिए एक उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने के अपने मिशन के प्रति प्रतिबद्ध है। एसबीआई फाउंडेशन संजीवनी प्रोजेक्ट में स्वास्थ्य सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है, जिसमें मुफ्त डॉक्टर परामर्श, पैथोलॉजिकल जांच, बेहतर गुणवत्ता वाली दवाओं का वितरण, स्वास्थ्य शिविर तथा व्यापक जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन शामिल हैं। इन सेवाओं को चयनित ग्रामीण आबादी के लिए सुलभ बनाने जाएगा।
No Comments: