गंगटोक, 14 सितम्बर । भारत सरकार की राजभाषा नीति/नियमों के अनुसरण में राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए वर्ष भर कई समारोहों का आयोजन किया जाता है। प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को ‘हिन्दी दिवस’ मनाया जाता है और 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया जाता है।
इस सिलसिले में बागवानी महाविद्यालय बर्मेक, केंद्रीय कृषि बिश्वविद्यालय में आज से हिन्दी पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 14 सितम्बर से 29 सितंबर तक मनाया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा वहीं काव्य पाठ, प्रश्नोत्तर, वाद-विवाद प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता, सम्वाद प्रतियोगिता, रचनात्मक लेखन, आदि होंगे।
आज कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के प्रमुख डॉ एके पांडेय द्वारा द्वीप प्रज्वलन किया गया साथ ही अन्य अध्यापक अध्यापिका के उपस्थिति रही थी। डॉ एके पांडेय ने ने सभी का स्वागत किया एवं सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संस्थान के सभी सदस्यों एवं सभी विद्यार्थी से हिन्दी में अधिक से अधिक कार्य करने की अपील की।
आज के कार्यक्रम में डा राजेश कुमार सपम (सहायक प्राध्यापक), देबरग्य साहा और प्रीति ज्योत्श्ना द्वारा कविता वाचन किया गया साथ ही महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी प्रकार हिन्दी पखवाड़ा के अवसर पर आने वाले पन्द्रह दिनों तक हिन्दी भाषा में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। डॉ पी भुमिता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ आज के कार्यक्रम का समापन हुआ।
No Comments: