गेजिंग, 04 सितम्बर । जिले के यांगथांग क्षेत्र के आरीगांव में आज शाम एक आगजनी की घटना में मधु शर्मा खतिवाड़ा का घर जलकर राख हो गया। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इससे घर में रखा सारा कीमती सामान एवं नकदी भी जल गए हैं। वहीं गांव के बीचोंबीच स्थित इस घर में आग लगने से ग्रामीण आतंकित हो गए।
जानकारी के अनुसार, घटना की खबर पाकर गेजिंग दमकल विभाग की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों के साथ मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घर में रखे अनाज और कागजातों को भी बाहर नहीं निकाला जा सका है। बताया जाता है कि घटना के समय घर में कोई नहीं था और उसमें ताला लगा था। ग्रामीणों के अनुसार आग शॉट सर्किट से लगी हो सकती है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि तीस साल पहले भी इसी घर में ऐसी ही घटना घटी थी।
No Comments: