गंगटोक । भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्टार प्रचारक और लद्दाख से सांसद Jamyang Tsering Namgyal ने आज उत्तर सिक्किम के मंगन जिलान्तर्गत काबी लुमचोक से उम्मीदवार उगेन नेडुप भूटिया के समर्थन में प्रचार करते हुए पार्टी को वोट देने की अपील की।
प्रतिकूल मौसम के कारण फेंसोंग स्थित भूटिया के घर पर एक बैठक को संबोधित करते हुए छिरिंग नामग्याल ने स्थानीय लोगों को बताया कि आगामी चुनाव में भाजपा पार्टी को वोट देना सिक्किम और सिक्किम वासियों के हित में है।
गौरतलब है कि लद्दाख के युवा सांसद जामयांग छिरिंग नामग्याल संसद में अपने जोशीले भाषण के लिए जाने जाते हैं। इस चुनाव में वे भाजपा के स्टार प्रचारक हैं और अपने तीन दिवसीय सिक्किम दौरे पर कल ही गंगटोक पहुंचे हैं।
छिरिंग नामग्याल ने आज सुबह पूर्वी सिक्किम के गंगटोक जिलान्तर्गत मार्तम रूमटेक में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया। उसके बाद दोपहर में वह फेंसोंग पहुंचे जहां पूर्व विधायक और भाजपा प्रत्याशी उगेन नेडुप भूटिया और अन्य शीर्ष नेताओं ने उनका स्वागत किया।
Campaigning for @BJP4Sikkim candidates Sh. Chewang Dadul Bhutia Ji in Martam-Rumtek MLA Constituency, Sh. Chetan Tashi Bhutia Ji for MLA Sangha and Sh. Dinesh Chandra Nepal Ji for MP Sikkim to make #ViksitSikkim of #ViksitBharat.#AbkiBaar400Paar#PhirEkBaarModiSarkar pic.twitter.com/R0EQak4dIm
— Jamyang Tsering Namgyal (Modi Ka Parivar) (@jtnladakh) April 16, 2024
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए सांसद नामग्याल ने राज्य की जनता से आगामी चुनाव में भ्रष्टाचार मुक्त और समृद्ध सिक्किम के निर्माण हेतु वोट डालने की अपील की। उन्होंने एसकेएम पार्टी और सरकार पर भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि अपने पहले कार्यकाल में ही एसकेएम सरकार सरकार भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद में अपने पूर्ववर्ती से एक कदम आगे बढ़ गई है। उनके अनुसार पिछली एसडीएफ सरकार में भी काफी भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद था, लेकिन मौजूदा एसकेएम सरकार उससे भी एक कदम आगे है। इसलिए अगर सिक्किम को भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से मुक्त करना है और प्रगति और विकास की ओर बढ़ना है, तो भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र विकल्प है।
इसके अलावा, सांसद नामग्याल ने देश में एक बार फिर भाजपा सरकार आने का दावा करते हुए इस बात पर जोर दिया कि अगर सिक्किम में भी कमल खिलेगा तो राज्य का और अधिक विकास होगा। इस संदर्भ में उन्होंने क्षेत्रीय दलों पर भाजपा को रोकने के लिए एक बाहरी पार्टी के रूप में गलत सूचना फैलाने का भी आरोप लगाया।
वहीं, एक सवाल के जवाब में सांसद नामग्याल ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 371F और अनुच्छेद 370 अलग-अलग हैं। केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाया है, जो एक देश में दो संविधानों का प्रावधान करता है, लेकिन पार्टी सिक्किम सहित समूचे पूर्वोत्तर के क्षेत्रों की पहचान की रक्षा करने वाले अनुच्छेद 371एफ को कभी नहीं हटाएगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: