गंगटोक । बागवानी महाविद्यालय बर्मेक सिक्किम की ओर से आज हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के स्वागत दीप प्रज्वलन तथा हिंदी गीत (राजभाषा विभाग द्वारा और मृदुला सिन्हा, गोवा के भूतपूर्व राज्यपाल द्वारा रचित) से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्ष डॉ अजय कुमार पाण्डेय तथा महाविद्यालय के हिंदी प्रभारी डॉ दीपिका शर्मा, सहायक प्रोफेसर डॉ यमुना पांडेय, डॉ डायना सगोलसेम, डॉ. एस विनोद, डॉ एच संजीता देवी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अध्यक्ष द्वारा हिंदी भाषा की दशा-दिशा के ऊपर प्रकाश डाला गया जबकि डॉ डायना सगोलसेम द्वारा पुर्वोततर राज्य में हिंदी के विकास पर प्रकाश डाला गया।
विद्यार्थियों द्वारा ‘हिंदी सहगान’ तथा हिंदी भाषा के प्रति विचार रखा गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपिका शर्मा द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ यमुना पांडेय के द्वारा किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: