sidebar advertisement

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री लेप्‍चा ने रंगपो प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र का किया निरीक्षण

पाकिम, 14 अक्टूबर । सिक्किम के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा ने आपदा से उत्पन्न स्थिति एवं चिकित्सा परिसेवाओं के निरीक्षण हेतु आज रंगपो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने पीएचसी मे मौजूदा स्थिति का जायजा लेते हुए आपातकालीन दवाओं एवं उपकरणें की उपलब्धता की जानकारी हासिल की। मंत्री के साथ पाकिम एसडीएम (मुख्यालय) थेंडुप लेप्चा और चिकित्सा अधिकारी डॉ एन तोपदेन भूटिया भी थे।

इस दौरान मंत्री ने सभी वस्तुस्थिति का अपडेट लेते हुए जलजनित बीमारियों के संबंध में सख्त सावधानियां बरतने पर जोर दिया और पीएचसी में इलाज करा रहे वार्डों के मरीजों से भी बातचीत की।

वहीं, इस अवसर पर आईडीएसपी निदेशक सह एसएसओ, पीएचसी रंगपो एमओ, कीटविज्ञानी और पीएचसी टीम के साथ आईबीएम और गोलेटार क्षेत्रों में साफ-सफाई और फॉगिंग की गई।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics