मंगन । राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जंगू जनजातीय परियोजना के एक हिस्से के रूप में महिला व बाल कल्याण विभाग द्वारा आज जिला आयुष सेल के सहयोग से पासिंगथांग में एनीमिया स्क्रीनिंग सह आउटरीच हेल्थ कैंप आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य बच्चों, किशोरियों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं में एनीमिया की रोकथाम एवं उनकी चिकित्सा करना था।
कार्यक्रम के दौरान, डीईओ छिरिंग लेंडुप लेप्चा ने उपस्थित गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी दी।
आज के कार्यक्रम में जांच, उपचार एवं परामर्श के साथ एनीमिया जागरुकता पर केंद्रित आयुष पहल शामिल थे। एनीमिया में कमी पोषण अभियान का एक प्रमुख लक्ष्य है। बताया गया कि जुलाई महीने में विकास निगरानी मूल्यांकन के दौरान, मिडल जंगू में चमकी लेप्चा की बेटी एनी राई की गंभीर कुपोषण से पीड़ित के रूप में पहचान की गयी थी। हालांकि, विभाग की पहलों से फिलहाल वह अब स्वस्थ है। आज के उञ्चत कार्यक्रम में उप निदेशक सह सीडीपीओ नेटुक लेप्चा, आयुष एमओ डॉ डिकिला भूटिया, पासिंगडांग एमओ डॉ छिरिंग लेप्चा, पोषण निरीक्षक सोनम नामग्याल भूटिया, पीएमएमवीवाई डीईओ छिरिंग लेंडुप लेप्चा, विभिनन आईसीडीएस पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अन्य उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: