गेजिंग । बैसाख 29 को गुरु ज्ञानदिल दास की 203वीं जयंती विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाई गई। जयंती कार्यक्रम का आयोजन पश्चिम सिक्किम के सोरेंग जिला अंतर्गत गेलिंग में किया गया। जिले के गेलिंग स्थित ज्ञानदिल दास धाम में आयोजित कार्यक्रम को दो खंडों में पहला भाग और दूसरा भाग के रूप में आयोजित किया गया।
पहले भाग में ज्ञानदिल दास के अनुयायी व श्रद्धालुओं ने धाम परिसर में भजन-कीर्तन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद राज्य के बाहर से आए अनुयायियों ने ज्ञानदिल दास की जीवनी और अन्य विषयों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में धाम के महासचिव पीएम राई ने जेलिंग ज्ञानदिल धाम से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। पंचायत अध्यक्ष केबी राई ने धाम में होने वाले कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने इस भूमि को धार्मिक पर्यटक स्थल बनाने के लिए राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री प्रेमसिंह तमांग द्वारा किये गये प्रयासों और इस परिसर के उत्थान के लिए दिखाई गयी रुचि के बारे में भी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में प्रचारित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री तमांग के दृष्टिकोण के अनुरूप सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किये गये हैं और अब धाम निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। उन्होंने धाम के निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण के लिए पंचायतों को मजबूती से कार्य करने तथा धाम के सर्वोत्तम निर्माण व सौन्दर्यीकरण में और अधिक सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
राज्य के बाहर से आये कुछ अतिथियों ने भी ज्ञानदिल दास धाम को लेकर किये जाने वाले विभिन्न कार्यों पर अपने विचार प्रस्तुत किये। साथ ही उमेश भारती ने भी इस संबंध में चर्चा की। कार्यक्रम में धाम समिति के सदस्यों ने भी अपना संबोधन दिया। गौरतलब है कि सिक्किम सरकार ने जेलिंग स्थित गुरु ज्ञानदिल दास धाम को धन आवंटित कर पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के उद्देश्य से काम शुरू किया है। यहां चल रहे धाम निर्माण का काम तेजी से चल रहा है और संभवत: काम पूरा होने के बाद जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा।
#anugamini #sikkim
No Comments: