गंगटोक । आज राजभवन के आशीर्वाद भवन में ‘राज्यपाल प्रतिभा प्रोत्साहन योजना’ के तहत पावन चिंतन धारा आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में ‘प्रोजेक्ट यूपीएससी’ का प्रेरणात्मक सह परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि 22 जून 2024 के दिन राजभवन सिक्किम द्वारा “राज्यपाल प्रतिभा प्रोत्साहन योजना” के अंतर्गत यूपीएससी 2025 हेतु निःशुल्क कोचिंग के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके तहत, यूपीएससी 2025 कोचिंग के लिए परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए राजभवन में प्रेरणात्मक सह अभिविन्यास कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में पारंपरिक तरीके से राज्यपाल महोदय एवं अतिथियों को राजभवन के अतिरिक्त सचिव श्री के आर भट्टाराई द्वारा खदा प्रदान किया गया। इसके उपरांत स्वामी राम कृष्ण परमहंस जी की प्रतिमा में माननीय राज्यपाल एवं अतिथियों द्वारा श्रद्धा स्वरूप पुष्पांजलि अर्पण की गई।
आज के कार्यक्रम में सिक्किम काडर के युवा आईएएस अधिकारियों, जी एल मीना (एसडीएम,गंगटोक) एवं संदीप झा (असिस्टेंट कलेक्टर,गंगटोक) को आमंत्रित किया गया जिन्होंने अपने अनुभवों, चुनौतियों, परीक्षा की तैयारी पर विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए आकांक्षी युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। इस दौरान सिविल सेवा परीक्षा को लेकर व्यापक रूप से चिंतन-मंथन किया गया।
इसके अलावा आज के कार्यक्रम में पावन चिंतन धारा आश्रम की विभिन्न गतिविधियों को वीडियो के माध्यम से दर्शाया गया। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट यूपीएससी की कोआर्डिनेटर सुरभि शर्मा ने प्रेरक वक्ता के रूप में समय प्रबंधन,अनुशासन के बारे में विस्तार से अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया जो काफी प्रेरणास्पद रहा।
कार्यक्रम के दौरान प्रश्न उत्तर सत्र भी रखा गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं उनकी जिज्ञासा को आईएएस अधिकारियों द्वारा संतुष्ट किया गया। कार्यक्रम का समापन अतिरिक्त सचिव द्वारा प्रेरणास्पद शब्दों के साथ किया गया। आज के कार्यक्रम में प्रोजेक्ट यूपीएससी के सह कोआर्डिनेटर ईशान गर्ग की भी उपस्थिति रही।
#anugamini #sikkim
No Comments: