नामची, 08 सितम्बर । नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम और स्वास्थ्य एवं जैविक आहार प्रथाओं को बढ़ावा देने के संदेश के साथ सिक्किम के नामची से देश की राजधानी नई दिल्ली तक की दूरी अकेले साइकिल से पूरी कर वापस लौटे नामची स्थित जौबारी के साइकिल चालक जोएल छेत्री (20) का आज स्थानीय सेंट्रल पार्क पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बीते 17 अगस्त को स्थानीय सेंट्रल पार्क से अपनी यात्रा शुरू करने वाले जोएल ने 1565 किमी की दूरी तय कर 30 अगस्त को नई दिल्ली के इंडिया गेट पहुंचे थे।
आज जोएल की इस सफलता पर यहां आयोजित कार्यक्रम में कौशल विकास सलाहकार सतीश चंद्र राई, भवन व आवास विभाग के अध्यक्ष ताशी दोरजी तमांग, एनएमसी अध्यक्ष गणेश राई, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ छिरिंग नामग्याल ग्याछो के अलावा एनएमसी पार्षदों, राज्य सरकारी सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के सदस्यों एवं स्कूली छात्रों ने उपस्थित होकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर एडवेंचर चाहने वालों के लिए एक पथप्रदर्शक के रूप में जोएल को प्रशंसा-पत्र और प्रतीक से सम्मानित किया गया।
इस दौरान, जोएल छेत्री ने अपनी यात्रा के दौरान सामने आए अनुभवों और चुनौतियों को साझा किया। साथ ही उन्होंने पूरी यात्रा में समर्थन और मार्गदर्शन हेतु लोगों का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली पहुंचने पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने उनसे अपने कार्यालय में मुलाकात की और उनका अभिनंदन भी किया गया। इस दौरान, उन्होंने अध्यक्ष को अपनी यात्रा के संदेश और उद्देश्य से भी अवगत कराया।
No Comments: