गंगटोक । सागा दावा के शुभ अवसर पर, सिक्किम के राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य एवं प्रथम महिला, श्रीमती कुमुद देवी ने भगवान बुद्ध की पूजा-प्रार्थना करते हुए दीप प्रज्वलन किया।
इस दौरान भगवान बुद्ध को पुष्प अर्पित करते हुए राज्य वासियों एवं सभी आत्मीय जनों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस पूजा विधि को गंगटोक स्थित इंचे मठ के छेम्पोला द्वारा संपन्न की गई। राजभवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सचिव श्री जेडी भूटिया सहित राजभवन परिवार के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
#anugamini #sikkim
No Comments: