गंगटोक । सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने हाल में राजस्थान प्रवास के दौरान सीकर में स्थित विद्याभारती स्कूल का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों और विद्यार्थियों की प्रगति का निरीक्षण किया। राज्यपाल ने शिक्षकों और विद्यार्थियों से बातचीत की और उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की।
इसके पश्चात् राज्यपाल ने खाटू श्याम जी और सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर माथा टेका। इस अवसर पर उन्होंने सिक्किम और राष्ट्र के कल्याण के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। राज्यपाल ने कहा, सालासर बालाजी और खाटू श्याम जी का आशीर्वाद हमारे प्रदेश और देश के सभी लोगों को सुख,शांति और समृद्धि प्रदान करें।
#anugamini #sikkim
No Comments: