गंगटोक, 05 अक्टूबर । आज सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने सिरवानी माध्यमिक विद्यालय सिंगताम एवं सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंगताम, सिक्किम के राहत शिविर के दौरे के साथ साथ-साथ अन्य बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया।
जहां राज्यपाल ने कुदरत के कहर से प्रभावित लोगों का हाल चाल लेते हुए इस विनाश लीला से प्रभावित लोगों को यथासंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने वहां के लोगों से कहा कि ‘बच्चे हैं और बचे हैं’ तो दुनिया फिर से बस ही जाएगी। राज्यपाल ने राहत शिविर के लोगों से कहा की हिम्मत बनाए रखें, जान है तो जहान है। भारत सरकार, सिक्किम सरकार, बीडीओ, जीपीयू पंचायत और सिक्किम की जनता आपके साथ है।
इस दौरान राज्यपाल ने वहां बनाए जा रहे खाद्य पदार्थ की स्वच्छता का भी निरीक्षण किया। साथ ही वहां लगाए गए स्वस्थ्य केंद्र ‘मोबाइल विलेज क्लिनिक’ के स्वास्थ्य कर्मियों से भी बातचीत कर वहां के लोगों के स्वास्थ्य का संज्ञान लिया। राज्यपाल ने यह भी कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी एक दूसरे का साथ बनाए रखें तथा एक दूसरे की मदद करते रहें।
राज्यपाल ने बाढ़ से प्रभावित एलडी काजी पुल सिरवानी का भी दौरा किया जो पूर्वी सिक्किम और दक्षिण सिक्किम को जोड़ता था। जहां उन्होंने ग्लेशियर फटने से नुकसान की जांच की और आपदा की गंभीरता को समझने हेतु संबंधित अधिकारियों से बातचीत की एवं उन्हें प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके बाद, राज्यपाल ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित एक अन्य इलाके सिंगताम बाजार का भी दौरा किया। वहां उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों, स्थानीय लोगों और अधिकारियों से मुलाकात की जो सक्रिय रूप से राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं।
राज्यपाल ने लोगों से मिलकर उन्हें अपनी एकजुटता बनाए रखने की सलाह दी एवं उन्होंने कहा कि पुनर्वास और आवश्यक सहायता प्रदान करने में केंद्र सरकार के समर्थन के साथ-साथ राज्य सरकार ने भी प्रभावितों को हरसंभव सहायता मुहैया प्रदान करने का आदेश दिया गया है।
इसी सन्दर्भ में, सिक्किम के भूतपूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद ने भी राज्यपाल आचार्य से स्थिति को लेकर बात की एवं इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित होनेवाले सभी सैनिकों एवं जनसामान्य के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष में तत्काल 10 लाख रुपए राशि देने की भी घोषणा की। राजपाल ने एडीसी राधा प्रधान, बीडीओ श्रवण कुमार ढकाल, जीपीयू पंचायत अध्यक्ष फुन्से भूटिया एवं वहां तैनात भारतीय सैनिकों के द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य की सराहना की।
No Comments: