गंगटोक, 10 अक्टूबर । सिक्किम के राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने आज मंगन जिला स्थित अति क्षतिग्रस्त बाढ़ प्रभावित इलाक़े तुंग, नागा, रेल, चांदे वार्ड का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान ग्रेफ द्वारा युद्ध स्तर पर चल रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों की मुश्किलों को आसान बनाने में ग्रेफ अपनी सक्रियता से अपनी भूमिका निभा रही है।
इसी सन्दर्भ में राज्यपाल ने बाढ़ पीड़ितो से नागा, एवं आईटीआई कॉलेज राहत शिविर में मुलाकात की जहां बड़ी तादाद में लोगों को रखा गया है जिनमें वृद्ध, गर्भवती महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। उनका मनोबल बढ़ाते हुए राज्यपाल ने कहा कि इस संकट की घड़ी में केंद्र सरकार, राज्य सरकार, एनडीआरएफ टीम, ग्रेफ, विभिन्न संस्थाओं के साथ सिक्किम का आम जन समुदाय उनके सहयोग के लिए मजबूती से खड़ा है और ये सभी युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने राहत शिविर में छोटे बच्चों के साथ भी समय बिताया जो अत्यन्त भावनात्मक क्षण रहा।
इस हृदय विदारक घटना में जन समुदाय की भागीदारी की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इस संकट की घड़ी में संपूर्ण सिक्किम की जनता एकजुटता के साथ नि:स्वार्थ सहयोग एवं सेवा प्रदान कर रही है जो अभिनंदनीय और प्रेरणादायी है। इसी कड़ी में राज्यपाल ने खाद्य सामग्रियों के स्टॉक की भी जानकारी ली साथ ही स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों, काउंसलर द्वारा प्रदान की जा रही सेवा की प्रशंसा करते हुए स्वास्थ सुविधा एवं दवाइयों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
इसी सन्दर्भ में राज्यपाल ने एनडीआरएफ टीम से भी मुलाकात की और इस बात पर जोर दिया कि एनडीआरएफ टीम सिक्किम की जनता के साथ इस कठिनाई में अपनी जान जोखिम में डाल कर साथ खड़ी है। इसी के अंतर्गत राहत शिविरों में विभिन्न संस्थाओं की रसोई का भी निरीक्षण करते हुए लोगों के समर्पण को अति सराहनीय बताते हुए कहा कि स्वार्थ रहित, प्रेम पूर्वक और सेवा भाव से परेशानियों से कैसे मुकाबला किया जा सकता है यह आप लोगों से सीखना चाहिए।
ज्ञात हो कि बाढ़ आपदा से प्रभावित शिविरों में रसोई को मंगन प्रशासनिक केंद द्वारा स्थापित किया गया है जिन्होंने पहले दिन बाढ़ पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य किया उसके बाद से अब तक विभिन्न संस्थाओं जैसे तिंगचिम चांदे ग्राम प्रशासन केंद्र, एसकेएम यूथ विंग, फोदोंग मोनेस्ट्री, मंगन चर्च आदि द्वारा भोजन प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान मंगन जिले के एसडीएम पेमा जांगपू भूटिया, इनसिडेन्ट कमाण्डर सह बीडीओ कैलाश थापा, पंचायत, पार्षद, अधिकारी आदि उपस्थिति रहे।
No Comments: