गंगटोक । सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने आज नामग्याल इंस्टीट्यूट ऑफ तिब्बतोलॉजी, देवराली में नेशनल आयुष मिशन योजना के अन्तर्गत 30 बिस्तर वाले निर्माणाधीन “सोवा रिग्पा” अस्पताल के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए पूर्ण होने की तिथि के बारे में जानकारी मांगी।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के सिविल और इलेक्ट्रिकल डिवीजन के अधिकारियों द्वारा 30 बिस्तरों वाले सोवा रिग्पा अस्पताल की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी प्रदान की गई। कार्य प्रगति पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इस अस्पताल के शीघ्र निर्माण से आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण त्वरित उपचार और समग्र स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी साथ ही इससे ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों के लोग भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आयुष की पारंपरिक और वैकल्पिक चिकित्सा के कारण भारत विश्व को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
राज्यपाल ने उपस्थित सभी से अब तक के निर्माण कार्य को अच्छा बताते हुए सभी से कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प लेने का आग्रह किया। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि सोवा रिग्पा अस्पताल देश में एक अग्रणी संस्थान के रूप में स्थान रखता है जिसके कारण इसके कार्य प्रगति में शीघ्रता लाना आवश्यक है।
आज राज्यपाल के साथ प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग श्री सनोज कुमार झा, एनआईटी के निदेशक, प्रधान निदेशक सह मिशन निदेशक,एसपीओ राष्ट्रीय आयुष मिशन, स्वास्थ्य विभाग के सिविल और इलेक्ट्रिकल डिवीजन के अधिकारी एनआईटी के अधिकारी एवं बौद्ध अध्ययन के एमए के छात्र उपस्थित रहे।
#anugamini #sikkim
No Comments: