sidebar advertisement

राज्‍यपाल ने दिवाली पर शहीदों को किया याद

गंगटोक, 13 नवम्बर । सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने हाल ही में सिक्किम में आई बाढ़ आपदा में 17 माउन्टेन डीवीजन, बरदांग स्थित ट्रांजिट कैम्प में शहीदों के प्रति भावभीनी सम्मान व्यक्त किया। एक दीया शूरवीर शहीदों के नाम की भावना से बरदांग में प्रत्येक शहीद की याद में दीप जलाया गया, यह पल बहुत ही भावात्मक रहा।

इस दौरान सभी की आखें नम हो गई। राज्यपाल ने सैनिकों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम भावनाओं में जीते हैं और आप संकल्पों में जीते हो। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमारे सैनिकों के कारण ही देशवासी तीज त्योहार मना रहे हैं और देश को उन पर नाज है।

उन्होंने सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिन वीर जवानों ने हाल ही में आई बाढ़ में अपनी जान गंवाई है, वे हमेशा हमारी यादों में जीवित रहेंगे। राज्यपाल के दौरे के दौरान मेजर जनरल अमित कबथियाल की भी उपस्थिति रही।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics