गंगटोक : आज राजभवन में सिक्किम के माननीय राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर एवं सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौड़ ने शिष्टाचार मुलाकात की। यह मुलाकात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी की ओर से प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ के निमंत्रण को लेकर की गई थी।
उत्तर प्रदेश के मंत्रीगणों ने राज्यपाल को महाकुंभ के आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि इस महाकुंभ के अवसर पर देश-विदेश से लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है।
राज्यपाल ने इस निमंत्रण पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में शामिल होना उनके लिए एक सम्मान की बात होगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मंत्रियों का भी धन्यवाद किया और इस आयोजन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं हैं। यह महाकुम्भ भारतीय संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है।
No Comments: