गंगटोक । सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने आज बोजो घारी स्थित ‘ताकसे आनी गुम्पा’ को मेडिटेशन हॉल निर्माण के लिए चार लाख रुपये की राशि सहयोग के रूप में प्रदान की। इस दौरान आनी रांगडोल लामू एवं आनी कुन्छोक छेछो की उपस्थिति रही जिन्हें उपरोक्त राशि का चेक हस्तांतरित किया गया।
अध्यात्म एवं आस्था का केंद्र ‘ताकसे आनी मठ’ में सहायता प्रदान करते हुए राज्यपाल ने प्रसन्नता जाहिर की। उपस्थित दोनों बौद्ध भिक्षुणियों ने इस नेक कार्य के लिए संपूर्ण ‘ताकसे आनी गुम्पा’ की ओर से राज्यपाल महोदय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है।
#anugamini #sikkim
No Comments: