गंगटोक । सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सिक्किम के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं।
अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा, योग एक प्राचीन भारतीय विज्ञान है जो शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित रखने में अद्वितीय तारतम्यता स्थापित करता है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने वैश्विक कल्याण के संकल्प के साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा के समक्ष प्रस्ताव रखा एवं भारतीय योग पद्धति को अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक नई पहचान दिलाई है। योग वस्तुतः विश्व को भारत की अनुपम सौगात है।
आइए, इस अवसर पर हम सभी ‘स्वयं एवं समाज के लिए योग’ की थीम का अनुसरण करते हुए योग का नियमित रूप से अभ्यास करें एवं स्वस्थ सिक्किम, स्वस्थ राष्ट्र एवं स्वस्थ विश्व का निर्माण करें। इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपनी शुभकामनाएं भी दीं।
#anugamini #sikkim
No Comments: