गंगटोक, 13 नवम्बर । सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने सरहद पर तैनात भारतीय सेना के जवानों के साथ 9000 फीट ऊंचाई पर स्थित वाईब्रेंट विलेज लाचेन में पार्ट ऑफ 27 माउन्टेन डिवीजन के साथ दिवाली मनाई।
सिक्किम राज्य में बोर्डर स्थित पहला गांव लाचेन पहुंचकर राज्यपाल महोदय ने जवानों के बीच वक्त बिताया और उनके साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने जवानों को मिठाइयां भी बांटी। इस दौरान ब्रिगेडियर गोविंद शर्मा की उपस्थिति रही।
अपने संबोधन में भारतीय सेना के जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वाइब्रेंट विलेज लाचेन में भारतीय सेना के साथ मनाई गई दिवाली मेरे जीवन की सबसे अविस्मरणीय दिवाली है। उन्होंने कहा कि आज अपने परिवार से ज्यादा बढ़कर भारतीय सेना के साथ पर्व मनाना सर्वाधिक सुकून का अनुभव कर रहा हूं और मेरे परिवार का दायरा बढ़ा है।
राज्यपाल ने कहा कि सोच की ऊंचाई, संकल्प की शक्ति और भारतीय सेना की होठों की मुस्कान हमारे देश की इम्यूनिटी बूस्टर है। राज्यपाल ने इस दौरान कहा कि मैं उन सभी माताओं, बहनों एवं परिवार जनों को बारंबार प्रणाम करता हूं जिन्होंने ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों और दुर्गम इलाकों में तैनात हमारे देश के जवानों के कारण ही हम अपने घरों में सुकून से दीये जला कर पर्व मना रहे हैं।
इसी के अंतर्गत आज लाचेन जुमसा में भी पीपोन एवं स्थानीय लोगों से राज्यपाल ने मुलाकात की जिसमें उनकी कई समस्याओं से अवगत कराया जिस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार आप सभी के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। विपत्ति की स्थिति में सभी से हौसला बनाए रखने का अनुरोध किया है।
No Comments: