पेलिंग । पेलिंग टूरिज्म डेवलपमेंट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित कंचनजंगा शीतकालीन पर्यटन महोत्सव का आज यहां राज्य के आवास व भवन मंत्री संजीत खरेल ने औपचारिक उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक भीमहांग सुब्बा, लोकसभा सांसद इंद्र हांग सुब्बा, पेलिंग पर्यटन विकास एसोसिएशन के अध्यक्ष नारायण खतिवाड़ा के साथ विभिन्न बोर्डों और संगठनों के सलाहकारगण एवं अन्य उपस्थित थे।
पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण पश्चिम सिक्किम के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पेलिंग में स्थानीय युवाओं के रोजगार हेतु महत्वपूर्ण इस कार्यक्रम के पहले चरण में मुख्य अतिथि मंत्री खरेल ने मेला परिसर में लगाए गए विभिन्न लोगों एवं संगठनों के पारंपरिक स्टालों और जैविक स्टालों का दौरा किया। इस दौरान, सभी स्टालों पर मंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत करने के साथ विभिन्न संस्कृतियों, रीति-रिवाजों और खाद्य पदार्थों का प्रदर्शन किया गया।
वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री खरेल कहा कि मुख्ययमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में वर्तमान सरकार राज्य के पर्यटन क्षेत्र में लगातार काम कर रही है। सरकार के सकारात्मक रुख के कारण ही पर्यटन स्थलों में मेगा होम स्टे को स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा, एसकेएम सरकार गठन के बाद ही कोविड जैसी भीषण परिस्थिति के कारण दो वर्षों तक सब कुछ ठप था। उसके बाद जब सरकार विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों को बढ़ावा दे रही थी, तभी अचानक आई बाढ़ से पर्यटन क्षेत्र समेत राज्य को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, इसके बाद भी राज्य सरकार ने पुनर्निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को वर्तमान सरकार के कम समय में हुए विकास के बारे में भी बताया।
महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष नारायण खतिवड़ा ने आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सिक्किमी समाज में एकता व भाईचारा बनाए रखने और राज्य में आने वाले सैलानियों को यहां के पारंपरिक खाद्य पदार्थों का आनंद देने हेतु शुरू किया गया यह महोत्सव अब दुनिया भर में लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड के बाद राज्य में बाढ़ की तबाही से पर्यटन व्यवसाय को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में यह महत्वपूर्ण है कि यहां की सड़कें एवं अन्य बुनियादी ढांचे अच्छी हों।
इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक मंत्री भीमहांग सुब्बा ने पिछले कई वर्षों से आयोजित किए जाने वाले इस पर्यटन महोत्सव की बेहतरी हेतु पिछली सरकार द्वारा कुछ नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने इसकी बेहतरी के लिए कई तरह के कदम उठा रही है। उन्होंने यहां केबल कार और चिल्ड्रेन पार्क जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का निर्माण किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि पेलिंग से रापदेंची तक फुटपाथ निर्माण का काम भी किया जा रहा है।
उक्त पर्यटन महोत्सव में याक सवारी, घुड़सवारी, पैराग्लाइडिंग, जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स के साथ मैराथन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे आकर्षण शामिल किए गए हैं। आज उद्घाटन कार्यक्रम में आयोजन समिति द्वारा 20 से अधिक ट्रैवल एजेंटों को सम्मानित किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: