sidebar advertisement

लेप्चा जनजाति की समृद्ध संस्कृति व परंपराओं की सुरक्षा के लिए सरकार प्रयासरत : मुख्‍यमंत्री

मंगन, 28 सितम्बर । सिक्किम में लेप्चा भाषा एवं संस्कृति के संरक्षण की दिशा में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने आज जिले के नागा में लेप्चा बोंगथिंग एवं भाषा उच्च शिक्षा संस्थान का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर क्षेत्र विधायक और मंत्री सामदुप लेप्चा के अलावा मंत्री कर्मा लोदे भूटिया, कुंगा नीमा लेप्चा, सोनम लामा, एलएन शर्मा, भीम हांग सुब्बा, विधायक पिंछो नामग्याल लेप्चा, सोनम वेनचुंग्पा, सीएम के राजनीतिक सचिव जैकब खालिंग, प्रेस सचिव विकास बस्नेत, एपीएस नॉर्थ छिरिंग वांग्याल भूटिया, जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अधिकारीगण भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि राज्य संस्कृति विभाग द्वारा वित्त पोषित इस संस्थान की परिकल्पना अध्यक्ष निम छिरिंग लेप्चा द्वारा की गई है। इसके उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने अनुष्ठान में भाग लिया और बोंगथिंग अल्टर में प्रार्थना की।

जनता भेंट कार्यक्रम के लिए मंगन जिलान्तर्गत नागा पहुंचे मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए इस अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना के सफल समापन हेतु पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी और इसे न केवल राज्य की लेप्चा जनजाति, बल्कि सभी जनजातियों एवं समुदायों के लिए महत्वपूर्ण बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार लेप्चा जनजाति की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं की सुरक्षा और संरक्षण में अपना समर्थन दे रही है।

अपने संबोधन में इस संस्थान की विश्व प्रसिद्ध नालंदा विश्वविद्यालय से संबद्धता के विचार का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों से परामर्श कर आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने एक नियमित विश्वविद्यालय की तरह इस संस्थान की निरंतरता और कामकाज सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए सरकार की ओर से समर्थन का आश्वासन दिया और सिक्किम विश्वविद्यालय के बोंगथिंग्स और लेप्चा विद्वानों के लिए अध्ययन दौरे की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि संस्कृति और शिक्षा विभाग द्वारा चर्चा आयोजित कर संस्थान को एक पारंपरिक विश्वविद्यालय के रूप में चलाने हेतु शैक्षणिक कर्मियों की भर्ती की जाएगी।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सिक्किम लेप्चा एसोसिएशन, सिक्किम लेप्चा साहित्यिक संगठन और सिक्किम लेप्चा युवा संगठन से विरासत और संस्कृति के संरक्षण में सहयोग करने का आह्वान करते हुए कहा कि यह एक सामूहिक प्रयास है जिसमें इतिहास को खोदने और इस संस्थान हेतु मान्यता अर्जित करने की क्षमता है। साथ ही मुख्यमंत्री ने सरकार की कई शैक्षणिक योजनाओं पर भी प्रकाश डालते हुए अपनी विरासत और उसके अध्ययन के प्रति उत्साह देखकर विद्यार्थियों पर प्रसन्नता व्यक्त की।

उल्लेखनीय है कि आज स्थानीय नागा खेल मैदान से जिले में मुख्यमंत्री का जनता भेंट कार्यक्रम शुरू हुआ, जहां उन्होंने लाचेन-मंगन निर्वाचन क्षेत्र के टूंग नागा और सिंघिक सेंटाम जीपीयू के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने व्यक्तिगत रूप से आमलोगों की मांगें सुनीं। इसमें दोनों जीपीयू के भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखी गई।

इससे पहले, मुख्यमंत्री तमांग के नागा पहुंचने पर सिक्किम कल्याण आयोग के अध्यक्ष निम छिरिंग लेप्चा, पंचायत सदस्यों, अधिकारियों और भारी संख्या में उपस्थिति आमलोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं, सिक्किम लेप्चा साहित्यिक संगठन के अध्यक्ष ओटी लेप्चा ने राज्य की समस्त लेप्चा जनजाति की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसे उनके लिए एक ऐतिहासिक दिन बताया।

इसी बीच, मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने आज ग्रामीण विकास मंत्री सोनम लामा और क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री सामदुप लेप्चा की उपस्थिति में रिंघिम नापतम जीपीयू अंतर्गत नवनिर्मित रिंघिम ग्राम प्रशासन केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जीपीयू के पंचायत पदाधिकारियों से भी मुलाकात की, जहां पंचायतों ने अपनी मांगें रखीं।

वहीं, इस दौरान वहां वन एवं पर्यावरण विभाग के राज्य स्तरीय नोडल एजेंसी द्वारा डब्ल्यूडीसी के तहत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत एक संक्षिप्त कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जहां रिंघिम-नापतम, सिंघिक-सेंटाम और टूंग-नागा जीपीयू की पंचायतों को सीएच द्वारा डब्ल्यूडीसी घटकों और उत्पादों का वितरण किया गया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics