गेजिंग, 29 सितम्बर । 154वीं गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर जिले के हिगांव सार्वजनिक खेल मैदान में ग्रीन हिल क्लब, ही सापुंग द्वारा विगत 18 सितंबर से आयोजित की जा रही फुटबॉल प्रतियोगिता के 12वें दिन आज राज्य के भवन व आवास मंत्री संजीत खरेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ जन सूचना सलाहकार बीरेंद्र तामलिंग, सियाब अध्यक्ष जेबी तामलिंग, दक्षिण पश्चिम युवा प्रभारी उपाध्यक्ष शेरहांग सुब्बा, मुख्यमंत्री के पीएसओ मधु प्रधान, देंताम महकमा अधिकारी, जिला एवं ग्राम पंचायत सदस्य, समष्टि अध्यक्ष डीएन शेरपा, आयोजन समिति के अध्यक्ष सेसेहांग लिम्बु आदि भी यहां मौजूद थे। प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया है। इसके अलावा इसमें अंडर 14 खिलाडि़यों ने भी हिस्सा लिया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री खरेल ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि राज्य के सभी जिलों में विभिन्न स्थानों पर गांधी जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। वर्तमान सरकार ने खेलों को बहुत महत्व दिया है और अब विभिन्न त्योहारों पर खेल कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। यह मौजूदा सरकार द्वारा खेल क्षेत्र को प्राथमिकता देने के कारण ही हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ग्रामीण स्तर के खिलाडिय़ों को बेहतरीन अवसर देने का काम कर रही है। पिछली सरकार में गांधी जयंती जैसे राष्ट्रीय त्योहार पूरे सिक्किम में एक-दो स्थानों पर ही मनाए जाते थे, लेकिन अब हर गांव इसे मनाया जा रहा है। यह सरकार के सकारात्मक दृष्टिकोण और सफलता का कारण है।
मंत्री ने आगे कहा कि इस विधानसभा ने अगले चुनाव में एसकेएम की शत-प्रतिशत विजय सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को तैनात कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि अब सिक्किम से विपक्ष गायब हो रहा है। मौजूदा राज्य सरकार के लगातार विकास कार्यों के कारण विपक्ष में हताशा है। आयोजन समिति की ओर से बताया गया है कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को डेढ़ लाख और उपविजेता टीम को एक लाख रुपये नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफियां प्रदान की जाएगी। वहीं, अंडर-14 विजेता टीम को 10 हजार और उपविजेता टीम को 8 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा।
No Comments: