रावांग्ला, 30 अक्टूबर। दक्षिण सिक्किम के बारफुंग समष्टि अंतर्गत रालांग नामलुंग लोअर सेकेंडरी स्कूल में विगत 16 अक्टूबर से शुरू हुए स्वर्ण जयंती समारोह का आज विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा, मंत्री बीएस पंत, क्षेत्रीय विधायक टीटी भूटिया और कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री तमांग ने 4 अक्टूबर के बाद आज पहली बार किसी सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य के दूर-दराज के इलाकों के विकास हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में काफी प्रगति और विकास किया है। उनके अनुसार, विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में पढऩे हेतु प्रोत्साहित करने से गरीब लोगों को काफी लाभ मिला है।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने इलाके में 10 किलोमीटर सडक़ की कारपेटिंग करने की मांग भी शीघ्र पूरी करने का वादा करते हुए ताशीडिंग और बारफुंग के बीच पुल बनाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह सुदूरवर्ती एवं पिछड़ा गांव अब विकास की राह पर होगा। यहां टाइटैनिक पार्क को और विकसित कर इसे दुनिया भर में प्रचारित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिवाली उत्सव के बाद बारफुंग समष्टि में तीन दिनों तक सार्वजनिक मिलन कार्यक्रम होगा।
उल्लेखनीय है कि स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता रही जिसमें सीनियर पुरुष एवं महिला टीमों ने हिस्सा लिया। पुरुष टीम का फाइनल मैच रावांग्ला आरएफसी और डेजक फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। इसी प्रकार महिला टीम का फाइनल नामलुंग और फामताम फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। वहीं, आयोजन समिति ने स्कूल की स्थापना में योगदान देने वाली विभिन्न हस्तियों को भी सम्मानित किया।
No Comments: