ग्रामीणों तक स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : मंत्री खतिवड़ा

पाकिम । सिक्किम के संस्कृति मंत्री विष्णु कुमार खतिवड़ा ने आज रेनॉक कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में फिजियोथेरेपी सेंटर तथा रीहेबिलीटेशन सर्विस यूनिट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपभोक्ता सहकारी समिति अध्यक्ष संतोष प्रधान, डब्ल्यूएंडसीडीडी सचिव गंगा डी प्रधान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ टेम्पो ग्यालछेन, डब्ल्यूएंडसीडीडी संयुक्त आयुक्त डॉ एमबी छेत्री, संयुक्त निदेशक श्रीमती ताशी भूटिया, सीनियर एओ बीना छेत्री, सहायक आयुक्त पीएन प्रधान, पंचायत एवं अन्य मौजूद थे।

यहां अपने संबोधन में मंत्री खतिवड़ा ने राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य देखभाल एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की ग्रामीणों के दरवाजे तक पहुंच बनाने की बात कहते हुए महत्वपूर्ण सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के विकास के माध्यम से जीवन स्तर बेहतर बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। इस दौरान, मंत्री ने फिजियोथेरेपी सेंटर और जरूरतमंद व्यक्तियों दोनों को महिला व बाल विकास विभाग द्वारा प्रदान की गई चिकित्सीय उपकरण किट सौंपे। इनमें इलेक्ट्रिक फुट मसाजर, कमोड के साथ व्हीलचेयर, डिजिटल ब्लड प्रेशर मीटर, वॉकिंग फ्रेम, स्टिक, पानी के गद्दे, ग्लूकोमेट्री और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।

गौरतलब है कि फिजियोथेरेपी सेंटर में पुनर्वास देखभाल के साथ ही फिजियोथेरेप्यूटिक सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी। इसका उद्देश्य निवासियों को नजदीकी केंद्र में ही ऐसी सेवाओं तक पहुंच बनाना है, जिससे उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं, फिजियोथेरेपी सेवाओं के अलावा आज एक विशेष विकलांगता शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें सिंगताम जिला अस्पताल की एक मेडिकल टीम द्वारा विकलांग व्यक्तियों की पहचान, जांच और बुनियादी मूल्यांकन किया गया। शिविर में विकलांगता प्रमाणपत्र जारी करने के साथ विशिष्ट विकलांगता आईडी के लिए पंजीकरण की सुविधा भी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त सिलीगुड़ी ग्रेटर लायन आई हॉस्पिटल के उजालो प्रोजेक्ट के तहत नि:शुल्क नेत्र जांच के साथ चश्मा और आंखों से संबंधित अन्य आवश्यक उपचार प्रदान किए गए।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics