सोरेंग, 26 फरवरी । सिक्किम के मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने आज जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें पश्चिम सोरेंग में 553.95 लाख की लागत से निर्मित नया सोरेंग अग्निशमन केंद्र, अपर सिंगलिग के वाखेंग में संस्कृति मामलों के विभाग द्वारा निर्मित लिम्बू समुदाय के युमा माखिम, बीडीओ केंद्र और खेल परिसर का उद्घाटन शामिल हैं। उद्घाटन समारोह में पुलिस महानिरीक्षक एके सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक विनीत विनायक और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गोले ने कहा कि आज उद्घाटित नए प्रशासनिक केन्द्र की स्थापना से सोरेंग समष्टि के 67 ग्राम पंचायत वार्ड के लोगों को प्रशासनिक सुविधा मिलेगी। खेल परिसर के उद्घाटन के बाद सोरेंग जिला स्तरीय जन भरोसा सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता में आने के बाद से एसकेएम सरकार ने लोगों के जीवन स्तर में सुधार के साथ ही रोजगार के अवसर पैदा किये हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अब सरकार की मेरो रुख मेरो संतति योजना के तहत अब ‘सिक्किम शिशु समृद्धि योजना’ की शुरुआत की घोषणा की शुरू की। उन्होंने बताया कि जन्म के बाद प्रत्येक बच्चे के नाम पर 10800 रुपए की सावधि जमा (एफडी) करायी जाएगी और जिसका उपयोग बच्चे के 18 वर्ष की आयु तक नहीं किया जा सकेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके गृह जिले सोरेंग के लोगों का विश्वास जीतने के लिए सरकार ने आमा सशक्तिकरण योजना के तहत प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से एक हजार माताओं को सालाना 40000 रुपये और आमा सहायता योजना की 14552 लाभार्थियों को वार्षिक 4400 रुपये देने के अलावा घर मरम्मत के लिए एक हजार परिवारों को दो किस्तों में पच्चीस हजार रुपये देने, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच सौ लोगों को घर बनाने हेतु टिन दिए जाने, सिक्किम गरीब आवास योजना के तहत एक सौ परिवारों के लिए घर बनाए जाने, 47 लाख की लागत से सिक्किमी पैटर्न पर एक हजार होम स्टे तैयार करने, लगभग 25 हजार अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने और अन्य 13 हजार युवाओं को अस्थायी रोजगार दिये जाने की भी घोषणा की।
वहीं, मुख्यमंत्री गोले ने आगामी विधानसभा चुनाव में वोट मांगने नहीं आने की बाते कहते हुए क्षेत्रवासियों से आगामी चुनाव में क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को देख कर स्वत: ही मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अब जनता पर वोट देकर फिर से एसकेएम पार्टी को जिताने की जिम्मेदारी है। उल्लेखनीय है कि आज उद्घाटित अग्निशमन केंद्र जिले का दूसरा और अग्निशमन निदेशालय के अधिनियम के तहत ग्यारहवां अग्निशमन केंद्र है। कुल 11388 वर्ग फुट पर बनाये गये इस पांच मंजिला अग्निशमन केंद्र में दो अग्निशमन वाहनों के साथ दस अधिकारी नियुक्त रहेंगे। इससे पहले, आग लगने की किसी भी घटना पर जोरथांग अग्निशमन केंद्र से वाहनों को लाया जाता था।
#anugamini #sikkim
No Comments: