sidebar advertisement

मुख्‍यमंत्री के केंद्र से अच्‍छे संबंध से राज्‍य के विकास में मिलेगी मदद : विकास बस्‍नेत

गंगटोक । सिक्किम के Prem Singh Tamang (Golay) के मौजूदा नई दिल्ली सफर ने जहां एक ओर केंद्र में सत्ताधारी NDA के साथ SKM के लगातार मजबूत संबंधों को उजागर किया है, वहीं उनके सरल व्यक्तित्व एवं ईमानदारी ने केन्द्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ सहज संबंध को भी दर्शाया हैं। ऐसे में, एसकेएम पार्टी का मानना है कि केंद्र के साथ इस एकीकरण से सिक्किम के हर क्षेत्र में होने वाले कार्यों में आसानी और पारदर्शिता आएगी।

एसकेएम के मुख्य प्रचार समन्वयक विकास बस्‍नेत ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली की अपनी इस यात्रा में मुख्यमंत्री तमांग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात कर सिक्किम के विभिन्न मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा की है। उनके अनुसार, सिक्किम में जहां कुछ विपक्षी दलों के नेता कह रहे हैं कि एसकेएम, सिक्किम सरकार और मुख्यमंत्री के केंद्र के साथ अच्छे संबंध नहीं हैं, वहीं अब मुख्यमंत्री ने यह साबित कर दिया है कि विपक्ष के इन बयानों में कोई सच्चाई नहीं है।

बस्‍नेत के अनुसार, सोमवार को मुख्यमंत्री ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और सिक्किम से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बरसात के मौसम में राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर लगातार यातायात समस्या के बारे में अवगत कराते हुए प्रधानमंत्री से इसके स्थायी समाधान की दिशा में पहल करने का अनुरोध भी किया। इसी तरह, उन्होंने सिक्किम के वर्षों से लंबित सिक्किम विधानसभा में लिम्बू-तमांग सीट आरक्षण, छूटे हुए 12 जातियों की जनजाति मान्यता, 17वें ग्यालवा करमापा उग्येन त्रिनले दोर्जी की सिक्किम यात्रा जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की है।

एसकेएम नेता ने कहा कि चूंकि केंद्र सरकार को भी मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग गोले के कुशल नेतृत्व और सेवा भावना पर भरोसा है, इसलिए केंद्र पिछले पांच वर्षों से सिक्किम को अपने साथ लेकर समर्थन दे रहा है। केंद्र और राज्य के बीच निकटता और सौहार्दपूर्ण संबंधों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि केंद्र सरकार सिक्किम के विशेष प्रावधान 371एफ के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकती है। हालांकि, राज्य के लोगों को यह पता है कि चुनाव से पहले सिक्किम में विपक्षी दलों के नेताओं ने सिक्किम सरकार द्वारा 371एफ को खत्म कर देने का झूठ फैला कर वोट मांगे थे। लेकिन अब सिक्किम की जनता अच्छे से समझ गई है कि विपक्ष केवल झूठ की खेती कर रहा है और मुख्यमंत्री गोले और एसकेएम सरकार ही है जो सिक्किम को बचा रही है।

वहीं, अपनी यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री तमांग ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और सिक्किम में हाल की आपदाओं पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद, गृह मंत्री ने तुरंत इस मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और इस पर गहन चर्चा की। इससे यह साबित हो गया है कि केंद्र सरकार सिक्किम के मुद्दों को लेकर गंभीर है।

बस्‍नेत ने कहा कि राज्य में 2019 से पहले के सरकार के कार्यकाल के दौरान ऐसे दुर्लभ मामले हैं जब मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने मुलाकात कर सिक्किम के मुद्दों के बारे में जानकारी दी हो। लेकिन मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग गोले की सरकार में केंद्रीय मंत्रियों के साथ उनके मधुर संबंधों के कारण सिक्किम के मुद्दे सीधे संबंधित मंत्रालयों, प्रधानमंत्री कार्यालय और राष्ट्रपति कार्यालय तक पहुंच रहे हैं। ऐसे में, एसकेएम को विश्वास है कि निकट भविष्य में सिक्किम के केंद्रीय मुद्दे, राष्ट्रीय राजमार्ग 10 की समस्याएं, सिक्किम के विकासमूलक और जनकल्याणकारी योजनाएं साकार होंगी और निश्चित रूप से सिक्किम विकसित होकर देश में एक आदर्श राज्य बनने में सक्षम होगा।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics