गंगटोक : सिक्किम के कंचनजंगा नेशनल पार्क स्थित गोएचा ला-जोंगरी ट्रेक (Goecha La- Dzongri trek) को आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड्स 2025 में देश भर में खास पहचान मिली है, और इसे “भारत में बेस्ट ट्रेकिंग सर्किट” का गोल्ड अवॉर्ड दिया गया है।
यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल कंचनजंगा नेशनल पार्क में 45 किमी लंबा गोएचा ला-जोंगरी ट्रेक, योक्सम से शुरू होने वाला सात दिनों का हाई एल्टीट्यूड ट्रेक है।
इसके अलावा, इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर ने भी कंचनजंगा नेशनल पार्क को दुनिया के श्रेष्ठ प्रबंधित संरक्षित क्षेत्र में से एक घोषित कर सिक्किम को एक खास पहचान दी है। यह सम्मान गोएचा ला-जोंगरी रूट को देश का सबसे अच्छा और सबसे खास ट्रेक में से एक बनाता है। यह अवॉर्ड सिक्किम की जिम्मेदार, कम्युनिटी आधारित और पर्यावरण हितैषी बड़ी इकोटूरिज्म रणनीति को और मजबूत करता है।
उल्लेखनीय है कि गोएचा ला-जोंगरी ट्रेक हिमालय के कुछ सबसे पुराने इकोसिस्टम से होकर गुजरता है, जिसमें घने जंगल, अल्पाइन घास के मैदान शामिल हैं और यह 4,570 मीटर ऊंचे गोएचा ला पास पर खत्म होता है, जहां से बर्फ से ढकी कंचनजंगा पर्वत श्रृंखला के शानदार नजारे दिखते हैं।
#anugamini
No Comments: