sidebar advertisement

साहित्यिक कार्यक्रमों को दें प्राथमिकता : मंत्री लिम्बू

गेजिंग : गेजिंग जिले के यांगथांग क्षेत्र में लिंगचोम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 75वीं वर्षगांठ पर सभा आयोजित की गई। श्रम, भवन एवं आवास विभाग के मंत्री भीम हांग लिम्बू की अध्यक्षता में हुई बैठक में ओएस डीएसपी मंगयुंग, पूर्व मंत्री एके घतानी, प्राचार्य यांगदेन सिप्मो की उपस्थिति में स्कूल के वर्तमान एवं पूर्व छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं अन्य प्रमुख लोग उपस्थिति में स्कूल के ऐतिहासिक योगदान पर चर्चा की और भविष्य के कार्यक्रम के बारे में निर्णय लिया।

बैठक में आयोजन समिति के उपाध्यक्ष गंगा राम शर्मा, जिला पंचायत पुनरबीर लिम्बू, स्कूल के प्राचार्य यांगदेन सिप्मो समेत अन्य ने अपने विचार रखे। विद्यालय परिवार एवं अन्य समुदाय के लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने सभा को विशेष बना दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक समिति तैयार की जा चुकी है और कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक क्षेत्र के छात्र और मंत्री भीमहांग सुब्बा हैं। उनकी अध्यक्षता में हुई सभा में विद्यालय की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर चर्चा की गई और कहा गया 1950 में स्थापित स्कूल ने अपना 75 साल का सफर पूरा कर लिया है। प्रतिभागियों ने स्कूल के योगदान की सराहना करते हुए इस बात पर जोर दिया कि इस अवसर को भव्य रूप से मनाया जाना चाहिए।

फरवरी माह के अंतिम सप्ताह 21-22 एवं 23 फरवरी को आयोजित होने वाली कौतुभ जयंती की तैयारियों को लेकर विभिन्न योजनाएं प्रस्तुत की गईं। पूर्व छात्र संघ के सलाहकार एवं पूर्व मंत्री एके घतानी ने विद्यालय के विकास के लिए अपने सुझाव दिये तथा पूर्व छात्र सदस्यों से इस अवसर को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग देने को कहा। मंत्री एवं शिक्षक भीमहांग लिम्बू ने विद्यालय के विकास एवं कार्यक्रम प्रबंधन के संबंध में अपने सुझाव प्रस्तुत किये।

मंत्री ने 75वीं वर्षगांठ के अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूर्व छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच समन्वय को और अधिक प्रभावी बनाने का सुझाव दिया। इस विशेष अवसर पर उन्होंने स्कूल से अपनी भौतिक संरचना, शैक्षिक सुधार और सांस्कृतिक पहचान पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम को समर्पण के साथ पूरा करने का लक्ष्य रखने का आग्रह किया। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों विशेषकर साहित्यिक कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, छात्र सम्मान, खेल और स्मृति की झलकियां शामिल कर इसे मिसाल बनाने को कहा। लिंगचोम स्कूल द्वारा अपनी 75 वर्षों की यात्रा में हासिल की गई सफलताओं का स्मरण करते हुए मंत्री ने भावी पीढ़ियों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलने के लिए इस अवसर को विशेष बनाने का संकल्प लेने का अनुरोध किया है।

इसके अलावा स्कूल के प्राचार्य यांगदेन सिप्मो ने कहा कि विभिन्न स्कूलों के लिए प्रतिस्पर्धी साहित्यिक, सांस्कृतिक और अन्य खेल-संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और बैठक में पूर्व छात्रों द्वारा भी सुझाव दिए गए। आयोजन में उत्साह बढ़ाने के लिए ओपन पुरुष और महिला एथलीटों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा अनुदानित विद्यालयों को शामिल कर विभिन्न तर्क प्रतियोगिताओं, संस्कृति, साहित्य एवं अन्य प्रतिस्पर्धी कार्यक्रमों को शामिल किया जाएगा और ओपन बैंड प्रतियोगिता भी कार्यक्रम में शामिल है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics