गंगटोक । राज्य विधानसभा चुनाव के लिए गंगटोक जिले के नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर जितेंद्र कुमार मंगलवार को यहां पहुंचे।
आज जिला प्रशासनिक केंद्र पहुंचने पर उन्होंने जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों-16 तुमिन लिंगी, 17 खामदोंग सिंगताम, 23 स्यारी, 24 मार्तम रुम्तेक, 25 अपर तादोंग, 26 आरिथांग, 27 गंगटोक, 28 अपर बुर्तुक और एक संसदीय क्षेत्र में रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालयों का दौरा कर नामांकन प्रक्रिया का अवलोकन किया।
अपने प्रवास के दौरान जेओ गंगटोक सर्किट हाउस में ही मौजूद रहेंगे। इस दौरान यदि चुनाव संबंधी कोई शिकायत या सवाल होने पर उनके मोबाइल नंबर 9332624026 पर संपर्क किया जा सकता है। वह सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक सर्किट हाउस लाउंज में भी उपलब्ध रहेंगे।
#anugamini #sikkim
No Comments: