sidebar advertisement

जनरल ऑब्जर्वर ने किया स्‍ट्रांग रूम का निरीक्षण

गंगटोक । गंगटोक जिले के जनरल ऑब्जर्वर जितेंद्र कुमार ने आज बुर्तुक स्थित डाइट कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान, उनके साथ गंगटोक के जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला मजिस्ट्रेट तुषार निखारे, ईवीएम नोडल अधिकारी सह भूमि राजस्व व आपदा प्रबंधन उपनिदेशक कर्मा भूटिया एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी थे।

ईवीएम और वीवीपैट के भंडारण, प्रेषण, स्ट्रॉन्ग रूम की व्यवस्था आदि की जानकारी लेने हेतु किए गए इस दौरे के दौरान जीओ कुमार ने ईवीएम मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कमरों को अच्छी तरह देखा। साथ ही यहां परिसर की बैरिकेडिंग को लेकर भी व्यापक चर्चा हुई। इसी प्रकार, ऑब्जर्वर ने एससीईआरटी हॉल की भी जांच की जहां सिक्किम विधानसभा और लोकसभा चुनाव की मतगणना की जाएगी।

इस दौरान बताया गया कि ईवीएम, वीवीपैट और मतदान कर्मियों रैंडमाइजेशन 2 अप्रैल को किया जाएगा। इसके अलावा, जितेंद्र कुमार ने भी संसदीय और विधानसभा उम्मीदवारों के साथ एक ही दिन दोपहर 12.30 बजे और 1 बजे डाईट कॉलेज सभागार में एक बैठक करने की इच्छा भी जताई।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics