गंगटोक : गंगटोक जूट मेला आज यहां होटल रेंडेज़वस में शुरू हुआ। 6 अप्रैल तक चलने वाले इस मेले का आयोजन राष्ट्रीय जूट बोर्ड (एनजेबी) द्वारा किया जा रहा है। इस मेले में देश के विभिन्न राज्यों यथा पश्चिम बंगाल, हरियाणा, तेलंगाना आदि से जूट से विभिन्न उपयोगी एवं सजावटी सामान बनाने वाले स्वयं सहायता समूहों, गैर सरकारी संगठनों तथा सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्यमियों ने अपने उत्पाद बिक्री एवं प्रदर्शनी के लिए रखे हैं। मेले में लगभग 20 ऐसे स्टॉल लगाए गए हैं।
गंगटोक जूट मेले का उद्घाटन सिक्किम के प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर और सामाजिक उद्यमी ओमी उर्फ संदीप गुरुंग ने किया, जिन्हें सिक्किम के ग्रीन मैन के नाम से भी जाना जाता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय जूट बोर्ड के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। औपचारिक उद्घाटन के बाद गुरुंग ने मेले में लगाए गए स्टालों का दौरा किया और उद्यमियों से बातचीत की।
उल्लेखनीय है कि पर्यावरण अनुकूल जूट को गोल्डन फाइबर के नाम से भी जाना जाता है। वर्तमान में जूट से विभिन्न आकर्षक उत्पाद बनाए जा रहे हैं। जूट उत्पादों की मांग उनके अपेक्षाकृत सस्ते और पर्यावरण अनुकूल होने के कारण बढ़ रही है। भारत विश्व का सबसे बड़ा जूट उत्पादक देश है। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय जूट बोर्ड देश और विदेश में जूट और इसके उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए पहल करता है। इसी संदर्भ में गंगटोक में यह जूट मेला आयोजित किया गया है।
#anugamini #sikkim
No Comments: