 
                    गंगटोक । नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गंगटोक डीएसी द्वारा समाज कल्याण विभाग के सहयोग से स्वतंत्रता दौड़ आयोजित की गई। इसके उद्घाटन समारोह में राज्य समाज कल्याण मंत्री Samdup Lepcha मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके अलावा, कार्यक्रम में अपर बुर्तुक विधायक Kala Rai, समाज कल्याण सचिव सारिका प्रधान, विशेष सचिव सत्येन प्रधान, गंगटोक डीसी Tushar G. Nikhare, एडीसी, एसडीएम और सहायक कलेक्टर भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि लेप्चा ने रेशिथांग खेल मैदान, रांका से 10 किमी और 5 किमी की दौड़ को हरी झंडी दिखाई, जिसमें पुरुष और महिला प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग श्रेणियां थीं। कार्यक्रम में दौड़ के साथ-साथ राज्य के विभिन्न पुनर्वास केंद्रों में रहने वाले लोगों के लिए इनडोर खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।
दौड़ को हरी झंडी दिखाने से पहले मंत्री लेप्चा ने अपने वक्तव्य में युवाओं को नशे से दूर रहने और अपनी ऊर्जा को सामाजिक विकास की दिशा में लगाने की सलाह दी। उन्होंने अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और समाज में सकारात्मक योगदान देने हेतु स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और नशा मुक्त भारत अभियान के दिशानिर्देशों का पालन करने के महत्व पर भी जोर दिया। वहीं, गंगटोक डीसी तुषार निखारे ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और अन्य सभी गणमान्य व्यक्तियों को कार्यक्रम में सहयोग के लिए आभार दिया।
इस दौड़ एवं अन्य खेल आयोजनों के विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि, पदक, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। 10 किमी दौड़ की पुरुष एवं महिला कैटगरियों में क्रमश: दुर्गा बहादुर बुद्ध एवं अंजलि सुब्बा प्रथम, अभिषेक एवं सोहेने लिम्बू द्वितीय और अखिलेश एवं प्रेया गुरुंग तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, 5 किमी पुरुष एवं महिला कैटगरियों में क्रमश: सुभाष राई एवं शखिला राई ने पहला, रोहन चौहान एवं शिवंती तमांग ने दूसरा और दिनेश कार्की एवं गीता कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार, वरिष्ठ नागरिक, सबसे कम उम्र की पुरुष एवं महिला श्रेणियों के साथ विभिन्न इंडोर खेलों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन भी किए गए।
#anugamini
 
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
         
         
         
        
No Comments: