गेजिंग : राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत स्कूलों में जीवन कौशल पाठ्यक्रम लागू करने हेतु सिक्किम इंस्पायर्स के सहयोग से बैच-3 के लिए आयोजित हेल्थ एंबेसडरों की चार दिवसीय कार्यशाला गुरुवार को संपन्न हुई।
शिक्षा विभाग के समन्वय से गेजिंग जिला अस्पताल द्वारा आयोजित की गई इन कार्यशालाओं में जिला अस्पताल की डेंटल सर्जन डॉ शिवानी तमांग, डाइट से लेक्चरर मत्रिका थापा एवं दीपिका राई और पेलिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक विश्वा गुरुंग रिसोर्स पर्सन थे। इसमें राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन डॉ कल्पा जांगमू भूटिया भी शामिल हुए।
विगत 18 फरवरी से जिले में आयोजित हुई उक्त कार्यशाला के कुल तीन बैच आयोजित किए गए। बैच-1 का उद्घाटन मुख्य शिक्षा अधिकारी पेमा ग्याल्छेन भूटिया, पीडीएचएस सह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास प्रधान और जिला नोडल अधिकारी डॉ पत्रिका राई की उपस्थिति में हुआ। 18 से 21 फरवरी तक हुई बैच-1 की कार्यशाला में 19 स्कूलों के कुल 38 प्रशिक्षक शामिल हुए। इसी तरह, 24 से 27 फरवरी तक हुए दूसरे और 3 मार्च से 6 मार्च तक हुए तीसरे बैचों में क्रमश: 19 स्कूलों के 38 शिक्षकों 21 स्कूलों के 41 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री द्वारा 14 अप्रैल 2018 को लॉन्च किया गया स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम केंद्र सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य आयुष्मान भारत योजना के तहत देश में व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल को मजबूत करना है। यह कार्यशाला मुख्य रूप से 11 विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए शिक्षकों को जीवन कौशल का प्रशिक्षण देती है। इनमें स्वस्थ होकर बड़ा होना, भावनात्मक व मानसिक स्वास्थ्य, पारस्परिक संबंध, मूल्य एवं नागरिकता, लैंगिक समानता, पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, मादक द्रव्यों की रोकथाम और प्रबंधन शामिल हैं। कार्यशाला पूरा होने के बाद हेल्थ एंबेसडर्स अपने-अपने स्कूलों में स्वास्थ्य एवं कल्याण राजदूत के रूप में काम करेंगे और हर मंगलवार को एक घंटे का कक्षा सत्र आयोजित करेंगे।
कार्यशाला के समापन समारोह में जिला सीईओ, सीएमओ और डीएनओ-एसएचडब्ल्यूपी उपस्थित रहे। समापन कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिभागियों से फीडबैक के साथ हुई, जिसके बाद सीईओ और सीएमओ ने आगे बढ़ने के संदेश दिए। प्रतिभागियों द्वारा डीएनओ और संसाधन व्यक्तियों को आभार के प्रतीक प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
#anugamini #sikkim
No Comments: