नामची । सिक्किम क्रिकेट एसोसिएशन का 37वां स्थापना दिवस आज ‘आओ साथ बढ़ें’ की थीम के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर नामची के किताम पब्लिक ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जिला कलेक्टर अन्नपूर्णा आले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। उनके साथ नामची के सीनियर एसपी डॉ टीएन ग्याछो, गंगटोक के सीनियर एसपी कर्मा ग्याछो भूटिया, संयुक्त खेल निदेशक छिेरिंग ओंगमु भुटिया के अलावा एसोसिएशन के अध्यक्ष टीका सुब्बा एवं अन्य भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति की ओर से खेल के क्षेत्र में योगदान देने वाले लोगों के साथ ही डीसी को एक स्मारिका भेंट की गयी। इनके अलावा, यहां स्व. नामग्याल वांगदी, धीरज गुरुंग और तोपदेन लेप्चा के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्रों के लिए खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही एसआईसीए एकादश और किताम एकादश के बीच टी-10 मैच भी खेला गया।
इससे पहले, यहां अपने वक्तव्य में डीसी ने एसोसिएशन की उल्लेखनीय उपलब्धियों और राज्य के उभरते क्रिकेटरों के बढ़ावे हेतु उनकी प्रतिबद्धताओं और समावेशिता के लिए उसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन युवा प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने और खेल के माध्यम से उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का काम कर रहा है।
वहीं, इस दौरान एसआईसीए अध्यक्ष ने इस बात पर प्रकाश डाला कि उनके सहयोग का मुख्य उद्देश्य योजना बनाने के साथ ही अपने खिलाडि़यों पर ध्यान केंद्रित कर उन्हें संगठन में एक आत्मनिर्भर पारिस्थितिकी तंत्र बनाकर एक टीम के रूप में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने यह भी बताया कि एसोसिएशन ने राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए किताम पब्लिक ग्राउंड और यांगांग पब्लिक ग्राउंड का चुनाव किया है।
#anugamini #sikkim
No Comments: