गंगटोक । सिक्किम के सबसे पुराने स्कूलों में शुमार गंगटोक के पालजोर नामग्याल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अपनी स्थापना के एक सौ वर्ष पूरे कर लिए हैं। ऐसे में स्कूल की ओर से आगामी 21 मई को शताब्दी समारोह कार्यक्रम मनाया जाएगा। वहीं, शतवार्षिकी समारोह के तौर पर स्कूल में अगले एक वर्ष तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पीएनजीएसएस स्कूल ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि शताब्दी समारोह के पहले चरण में कई कार्यक्रम होंगे। इसके तहत 21 मई को स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाएगा और 22 मई को स्टूडेंट्स स्पेशल डे और 25 मई को सेंटेनियल फन फेट होगा। इससे पहले 18 मई को स्थानीय पैलेस गेट से पीएनजी स्कूल तक थीम रन आयोजित होगी।
वहीं, शतवार्षिकी कार्यक्रम का दूसरा चरण जुलाई से दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें पूर्व छात्रों के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम होंगे। शताब्दी समारोह का समापन कार्यक्रम 21 मई 2025 को होगा जिसमें स्कूल की शताब्दी पत्रिका का विमोचन किया जाएगा। ऐसे में विद्यालय की श्रीमती जेन पांडी तारगेन ने आम जनता से शताब्दी समारोह में भाग लेने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि पालजोर नामग्याल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना 21 मई 1924 को स्कॉटिश मिशनरी मैरी स्कॉट द्वारा की गई थी। वर्तमान में यह स्कूल राज्य में छात्राओं के लिए शिक्षा का एक अग्रणी संस्थान है। यहां से शिक्षा प्राप्त अनगिनत छात्राओं ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त की हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: