गंगटोक । लाचेन मंगन क्षेत्र के पूर्व मंत्री छिरिंग वांग्दी लेप्चा ने Sikkim Democratic Front (एसडीएफ) से इस्तीफा देने की घोषणा की है। अपने इस फैसले के पीछे लेप्चा ने अपरिहार्य कारणों का हवाला दिया है। 1993 से पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे लेप्चा ने इस अवसर पर अपने कार्यकाल के दौरान सिक्किम की राजनीति में मिले अवसरों और ज्ञान के लिए आभार व्यक्त किया।
इससे पहले, एसडीएफ अध्यक्ष पवन चामलिंग ने विगत 2 सितंबर को स्थानीय एसडीएफ भवन में केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक में चार को छोड़कर सभी पार्टी समितियों को भंग करने की घोषणा की थी। एसडीएफ प्रमुख द्वारा भंग की गई समितियों में केंद्रीय कार्य समिति, केंद्रीय कार्यकारी समिति, जिला कार्य समितियां, निर्वाचन क्षेत्र स्तरीय कार्यकारी समितियां, वार्ड स्तरी समितियां और सभी फ्रंटल संगठन शामिल हैं।
गौरतलब है कि यह पुनर्गठन ऐसे समय में हुआ है जब पार्टी प्रमुख चामलिंग पार्टी संविधान के तहत अपने अधिकार का लाभ उठाते हुए इसके फोकस और ऊर्जा को फिर से संगठित करना चाहते हैं। चामलिंग ने बताया कि यह कदम पार्टी के व्यापक हित में उठाया गया है और शीघ्र ही नई समितियों के गठन के साथ ही विभिन्न स्तरों पर नए नेतृत्व की नियुक्ति की जाएगी।
बहरहाल, एसडीएफ की जिन समितियों को बरकरार रखा गया है उनमें प्रशासनिक व कानूनी मामले, सोशल मीडिया मामले, प्रचार मामले और चुनाव समिति शामिल हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: