गंगटोक । सिलीगुड़ी स्थित भारतीय खाद्य निगम गोदाम से आवश्यक आपूर्ति नहीं होने के कारण सिक्किम के जोरथांग स्थित FCI गोदाम में आवश्यक खाद्यान्न की कमी हो गई है। जोरथांग गोदाम से दक्षिण व पश्चिम सिक्किम के नामची, सोरेंग व गेजिंग जिलों को जन वितरण प्रणाली के तहत राशन की मासिक आपूर्ति होती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी स्थित एफसीआई गोदाम से सिक्किम को होने वाली मासिक आपूर्ति इस महीने जरूरत के मुताबिक नहीं होने से सिक्किम सरकार का खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग चिंतित है। विभागीय सूत्रों के अनुसार जोरथांग एफसीआई गोदाम से दक्षिण सिक्किम के छह व पश्चिम सिक्किम के 14 गोदामों में चावल की आपूर्ति होती है। पश्चिम व दक्षिण सिक्किम के लिए एफसीआई से मासिक 15352 क्विंटल चावल की आपूर्ति होनी है। हालांकि 20 जुलाई के बाद भी मात्र 8548 क्विंटल चावल ही प्राप्त हो पाया है और विभाग को अभी 6804 क्विंटल चावल मिलना बाकी है।
बताया जाता है कि जोरथांग के एफएसएआई गोदाम में खाद्यान्न स्टॉक की मौजूदा स्थिति राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के मानदंडों के अनुसार नहीं है। कम से कम एफसीआई गोदामों में एक महीने के लिए पर्याप्त खाद्यान्न स्टॉक होना चाहिए, लेकिन जोरथांग में गोदाम लगभग खाली है। गौरतलब है कि सिक्किम की लाइफ लाइन कही जाने वाली एनएच-10 पिछले 19 दिनों से बंद है जिसके कारण, आवश्यक खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं हो रही है। हालांकि, राज्य सरकार के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के अनुसार, सिलीगुड़ी एफसीआई गोदाम से जोरथांग का आवश्यक कोटा नहीं भेजने के कारण समस्या बढ़ गई है। वहीं, जोरथांग के एफसीआई गोदाम की ओर से कहा गया है कि वह 11 दिनों के भीतर आवश्यक कोटा पूरा कर देगा।
Sikkim सरकार के एक विभागीय सूत्र के अनुसार, कई दिनों से जोरथांग गोदाम में आपूर्ति वाहनों की कम संख्या के कारण आपूर्ति समय पर पूरी होने की कोई संभावना नहीं है। दूसरी ओर, जोरथांग स्थित एफसीआई गोदाम से दक्षिण व पश्चिम सिक्किम के विभिन्न गोदामों में खाद्यान्न की आपूर्ति करने वाले ट्रक चालकों ने भी जुलाई माह में आपूर्ति कम होने की बात स्वीकार की है। यहां से रोजाना खाद्यान्न की आपूर्ति करने वाले कुछ चालकों ने भी बताया कि जुलाई माह में उन्हें एक या दो बार ही काम मिला है। उनका मानना है कि जोरथांग गोदाम में नियमित रूप से आवश्यक खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं होने पर राज्य सरकार के अधीन दक्षिण व पश्चिम सिक्किम के 20 गोदामों में खाद्यान्न की कमी की संभावना को देखते हुए सरकार को जोरथांग की आपूर्ति में तेजी लाने के लिए सिलीगुड़ी के एफसीआई गोदाम पर दबाव बनाना चाहिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिक्किम सरकार के संबंधित विभाग को अगस्त माह की आपूर्ति पूरी करने के लिए जोरथांग गोदाम से अभी 68 ट्रक चावल और मिलना बाकी है। हालांकि, जुलाई माह में एक बार 7 ट्रक और 19 जुलाई को मात्र 3 ट्रक चावल जोरथांग गोदाम में आने से खाद्यान्न की कमी होने की आशंका विभागीय सूत्र के अनुसार जताई जा रही है। दूसरी ओर, ज्ञातव्य है कि एफसीआई के रंगपो गोदाम में स्टॉक की कोई कमी नहीं है।
#anugamini #sikkim
No Comments: