sidebar advertisement

युवा विकसित भारत 2047 के ध्वजवाहक : राज्यपाल Om Prakash Mathur

गंगटोक : आज राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम के अंतर्गत सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम” के लिए सिक्किम राज्य से विभिन्न श्रेणी में चुने गए युवाओं को संबोधित किया एवं हरी झंडी दिखाकर आगामी 12 जनवरी को भारत मंडपम में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद के लिए नई दिल्ली के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने  हजारों के मध्य प्रतियोगिता के अंतर्गत चयनित युवाओं को हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें विकसित भारत 2047 का ध्वजवाहक बताया है। राज्यपाल महोदय ने कहा कि  माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि के अंतर्गत युवाओं के सशक्तिकरण के लिए उठाया गया यह कदम विकसित भारत के सपने को साकार करने में मददगार सिद्ध होगा।

इस दौरान राज्यपाल ने सिक्किम के नरेश छेत्री को इस बार के आयोजन में एंकर के रूप में चुने जाने पर भी प्रसन्नता जाहिर की है और सभी सिक्किम वासियों के लिए गर्व का विषय बताया है। राज्यपाल ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सिक्किम सरकार के खेल एवं युवा मामले विभाग की सराहना की है।  उन्होंने विश्वास जताया कि यह कार्यक्रम छात्रों को नेतृत्व क्षमता और संवाद के  कौशल  को निखारने में एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा।

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग  2025″ कार्यक्रम  युवाओं को एक पारदर्शी और योग्यता-आधारित चयन प्रणाली के माध्यम से विकसित भारत की दिशा में सार्थक योगदान देनेकाएक मंच है। यह भारत की प्रगति और विकास को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। सिक्किम से इस बार पारंपरिक ट्रैक में महिला-पुरुष की संख्या मिलाकर कुल 30 है, वहीं विकसित भारत युवा  संवाद में कुल संख्या  21 है।

आज के कार्यक्रम में खेल एवं युवा मामले विभाग के सचिव, एम टी  शेरपा, विभागीय अधिकारी, राजभवन के अधिकारियों एवं वीबीवाईएलडी 2025 में चयनित बच्चों की उपस्थिति रही।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics