गंगटोक, 11 सितम्बर । सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्व) पीकेएच सिंह का बीआरओ प्रोजेक्ट स्वास्तिक का पांच दिवसीय दौरा आज सम्पन्न हुआ। श्री सिंह 7 सितंबर से 11 सितंबर तक उत्तर बंगाल एवं सिक्किम में जारी कार्यों की प्रगति के निरीक्षण एवं समीक्षा हेतु दौरे पर थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपनी इस यात्रा के दौरान पीकेएच सिंह ने उत्तर व पूर्व सिक्किम के साथ उत्तर बंगाल में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित रणनीतिक महत्व की विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने गंगटोक से नाथुला तक जवाहरलाल नेहरू मार्ग (एनएच 310) को राज्य में पहले ‘जीरो फैटलिटी कॉरिडोर’ में अपग्रेड करने के कार्यों की भी समीक्षा की। साथ ही, सड़क निर्माण स्थलों का दौरा करते हुए उन्होंने इन सडक़ों पर काम कर रहे स्थानीय मजदूरों से भी बातचीत की और दुरूह इलाके और प्रतिकूल मौसम में उनके द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत पर उनकी सराहना की।
इसी कड़ी में दौरे के अंतिम दिन आज एडीजी बीआर (ई) ने प्रोजेक्ट स्वास्तिक के मुख्य अभियंता त्रिशक्ति कोर के कमांडर के साथ बातचीत की और उन्हें उत्तर बंगाल एवं सिक्किम की वर्तमान और भावी सड़क बुनियादी ढांचे की योजना के बारे में जानकारी दी। इससे पहले, सिक्किम की अपनी यात्रा के दौरान, एडीजी ने प्रोजेक्ट स्वास्तिक के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर मनोज गुप्ता और राज्य के मुख्य सचिव वीबी पाठक के साथ मुलाकात कर बातचीत की। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने ताशीलिंग सचिवालय में एक उच्च स्तरीय बैठक भी आयोजित की, जिसमें राज्य के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ सेना के त्रिशक्ति कोर के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। बैठक का एजेंडा सड़क विकास योजना पर चर्चा करना और भूमि अधिग्रहण, वन और वन्यजीव मंजूरी में तेजी लाने के लिए बाधाओं को दूर करना था। बैठक के दौरान, प्रोजेक्ट स्वास्तिक के मुख्य अभियंता ने बैठक में भाग लेने वाले राज्य के सभी सचिवों/अपर सचिवों को एक विस्तृत प्रस्तुति दी। बीआरओ द्वारा उजागर किए गए मुद्दों पर सभी संबंधितों की सक्रिय भागीदारी और योगदान के साथ गहन चर्चा की गई।
इसके अलावा, एडीजी बीआर (ई) ने प्रोजेक्ट स्वास्तिक के मुख्य अभियंता के साथ राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से भी बातचीत की। चर्चा के दौरान पीकेएच सिंह ने राज्यपाल को बीआरओ द्वारा राज्य में किए जा रहे एवं भावी बुनियादी विकास कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने राज्यपाल को 12 सितंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा उद्घाटन की जाने वाली 90 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी दी, जिसमें सिक्किम, पश्चिम बंगाल और अंडमान में प्रोजेक्ट स्वास्तिक की एक सड़क, दो पुल और दो हवाई क्षेत्र शामिल हैं।
No Comments: