गंगटोक, 21 सितम्बर । सिक्किम सरकार के शिक्षा विभाग ने 16 से 20 सितंबर तक गंगटोक के लिंबू भवन में चार भाषाओं-राई, तमांग, शेरपा और गुरुंग के लिए पांच दिवसीय भाषा शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया।
सिक्किम अकादमी द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित प्रशिक्षण राई और गुरुंग शिक्षकों के लिए माखिम (भूटिया हाउस) में, तमांग शिक्षकों के लिए सियारी के तमांग भवन में और शेरपा शिक्षकों के लिए डीपीएच के लिंबू भवन में आयोजित किया गया था। इसमें 134 से अधिक भाषा शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण के उद्घाटन दिवस पर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा श्री केसी ग्याछो भूटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ सिक्किम अकादमी के अध्यक्ष श्री एसआर खजुम, परीक्षा निदेशक सोनम डेन्जोंगपा विशेष अतिथि के रूप में रहे।
कार्यक्रम में निदेशक भाषा अनुभाग श्री सोनम लेप्चा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
माखिम (भूटिया भवन) में विशेषज्ञ के रूप में सुश्री लारिशा लेप्चा और डॉ राबिन शर्मा उपस्थित थे। प्रशिक्षण के समापन दिवस पर शिक्षा मंत्री श्री केएन लेप्चा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की सचिव श्रीमती सुमिता प्रधान, सिक्किम अकादमी के अध्यक्ष श्री एसआर खजुम, माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री केसी ग्याछो भूटिया और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
No Comments: