गंगटोक । पांच दिवसीय पूर्वोत्तर राष्ट्रीय सेवा योजना महोत्सव का आज स्थानीय मनन केंद्र में समापन हुआ। इस अवसर पर गंगटोक नगर निगम की डिप्टी मेयर छिरिंग पाल्देन भूटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके अलावा, कार्यक्रम में पीसीए सह खेल व युवा मामलों की सचिव योगिता राई, विभागीय अपर निदेशक डॉ आरबी बिश्वकर्मा, संयुक्त निदेशक जिग्मी वाई लेप्चा, उपनिदेशक ललिता छेत्री, सिक्किम ओलंपिक संघ अध्यक्ष कुबेर भंडारी, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता बॉक्सिंग कोच संध्या गुरुंग, फिटनेस आइकन और सिक्किमी बॉडी बिल्डर संजय बुदाथोकी के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर जीएमसी डिप्टी मेयर छिरिंग पाल्देन भूटिया ने एनएसएस 2024 कार्यक्रम के लिए आयोजकों और स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए उत्सव के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य महज सांस्कृतिक आदान-प्रदान तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें युवाओं के बीच एकता और समाज में सकारात्मक बदलाव शामिल है। उन्होंने उम्मीद जतायी की कि एनएसएस इस गति को आगे बढ़ाएगा और समृद्ध भविष्य और बेहतर कल लाने के लिए उदाहरण पेश करेगा।
वहीं, एनएसएस राज्य नोडल अधिकारी ललिता छेत्री ने सभी को एनएसएस के इतिहास से अवगत कराते हुए महोत्सव के दौरान हुई गतिविधियों का सारांश दिया और भविष्य में फिर से प्रतिभागियों से मिलने की उम्मीद जताई। इसके साथ ही बॉडीबिल्डर संजय बुदाथोकी ने राज्य में खेलों के उत्थान के लिए वर्तमान प्रशासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने युवाओं को फिटनेस के महत्व के बारे में बताते हुए नशीली दवाओं के दुरुपयोग से दूर रहने और कम उम्र में ही खेलों में रुचि पैदा करने का आग्रह किया।
समापन समारोह में सिक्किम समेत विभिन्न पूर्वोत्तर राज्यों की संस्कृति का प्रदर्शन करने वाला रंगारंग नृत्य आकर्षण का केंद्र बना। समारोह में संस्कृति प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इसमें असम को पहला, सिक्किम को दूसरा और अरुणाचल प्रदेश को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
#anugamini #sikkim
No Comments: